Move to Jagran APP

DATA STORY: जानें, 1892 से अब तक हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बेहद करीबी मुकाबले

यूं तो कई अमेरिकी चुनावों में मुकाबले काफी करीबी हुए हैं पर वर्ष 2000 के चुनावों में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और अलगोर के बीच मुकाबला सांसें थामने वाला था। इन चुनावों में जहां बुश को 271 इलेक्टोरल मत मिले थे वहीं अलगोर को 266 इलेक्टोरल मत हासिल हुए थे।

By Vineet SharanEdited By: Published: Mon, 09 Nov 2020 06:23 PM (IST)Updated: Mon, 09 Nov 2020 06:27 PM (IST)
DATA STORY:  जानें, 1892 से अब तक हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बेहद करीबी मुकाबले
1984 में रोनाल्ड रीगन ने 525 और 1980 में 489 इलेक्टोरल कॉलेज मत से जीत हासिल की थी।

नई दिल्ली, अनुराग मिश्र/पीयूष अग्रवाल। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूरी दुनिया में हलचल रही है। बीते कुछ चुनावों की तरह इस बार भी मुकाबला कांटों से भरा और बेहद दिलचस्प रहा। शुरुआती रुझानों में हर बार बाजी ऊपर-नीचे होती रही। यह चुनाव इस मायने में भी खास हो जाता है कि 1900 के बाद इन चुनावों में सबसे अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

prime article banner

यूं तो कई अमेरिकी चुनावों में मुकाबले काफी करीबी हुए हैं, पर वर्ष 2000 के चुनावों में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और अलगोर के बीच मुकाबला सांसें थामने वाला था। इन चुनावों में जहां बुश को 271 इलेक्टोरल मत मिले थे, वहीं अलगोर को 266 इलेक्टोरल मत हासिल हुए थे। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों का सबसे करीबी मुकाबला माना जाता है। वहीं, 2004 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और जॉन कैरी के बीच भी मुकाबला काफी रोचक था। बुश को जहां 286 इलेक्टोरल मत मिले थे, वहीं जॉन कैरी को 251 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए थे। 1916 में हुआ अमेरिकी चुनाव भी काफी करीबी अंतर से जीता गया था। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार वुड्रो विल्सन ने रिपलब्किन उम्मीदवार चार्ल्स इवांस को हराया था। विल्सन को 277 इलेक्टोरल मत मिले थे। विल्सन के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के एक माह बाद ही अमेरिका को पहले विश्व युद्ध का सामना करना पड़ा था।

1948 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को सबसे करीबी चुनावों में से एक जाना जाता है। इस चुनाव में हैरी एस ट्रूमैन अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। वहीं, कुछ चुनावों में जीत का अंतर काफी बड़ा था। 1984 में रोनाल्ड रीगन ने 525 इलेक्टोरल कॉलेज मत और 1980 में 489 इलेक्टोरल कॉलेज मत से जीत हासिल की थी।

1900 के बाद सबसे अधिक मतदाताओं ने किया वोट

अमेरिकी चुनाव में इस बार मतदान में बीते 120 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। 2020 के पहले 1900 में सबसे अधिक वोटर टर्नआउट था, जब 73.7 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा द्वारा चलाए जा रहे यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के प्रोफेसर माइकल मैकडोनाल्ड का कहना है कि सीधे शब्दों में कहें तो 1900 से 2020 के मतदान की तुलना करना उचित नहीं होगा। उस दौरान महिलाओं को मतदान का अधिकार नहीं था। 2020 में मतदान बढ़ने की वजह युवा मतदाता और मेल-इन-वोट है। 1900 में 73.7 फीसदी लोगों ने मतदान किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK