Move to Jagran APP

अमेरिका का अभिशप्‍त कैनेडी परिवार, दुर्भाग्‍य नहीं छोड़ रहा पीछा, हादसे में फिर गई दो की जान

हाल ही में कैनेडी परिवार के कुछ सदस्‍य मैरीलैंड में फैमिली ट्रिप पर गए थे। लेकिन वहां पर ये किसी हादसे का शिकार होने के बाद लापता हो गए थे।

By Kamal VermaEdited By: Published: Tue, 07 Apr 2020 05:11 PM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 08:45 AM (IST)
अमेरिका का अभिशप्‍त कैनेडी परिवार, दुर्भाग्‍य नहीं छोड़ रहा पीछा, हादसे में फिर गई दो की जान
अमेरिका का अभिशप्‍त कैनेडी परिवार, दुर्भाग्‍य नहीं छोड़ रहा पीछा, हादसे में फिर गई दो की जान

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी का परिवार वर्षों से न मालूम किस श्राप को जी रहा है। इस परिवार के अब तक 14 से अधिक सदस्‍य हादसे का शिकार हो चुके हैं। हाल ही में इस परिवार के कुछ सदस्‍य मैरीलैंड में फैमिली ट्रिप पर गए थे। लेकिन वहां पर ये किसी हादसे का शिकार होने के बाद लापता हो गए थे। काफी मशक्‍कत के बाद कैनेडी की पोती मेव कैनेडी मैक्कीन और 8 साल के उनके बेटे गिडोन शव मिलने के बाद इस तलाश का का काम बंद कर दिया गया। उनका शव चार्ल्स काउंटी डाइव में पाया गया।

loksabha election banner

रेस्क्यू टीम ने 25 फीट की गहराई से शव को निकाला गया। कभी अमेरिका का सबसे ताकतवर कैनेडी परिवार बार-बार दुर्भाग्‍य का शिकार होता रहा है। मेव मैरीलैंड की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर कैथलीन कैनेडी टाउनसेंड की बेटी और रॉबर्ट एफ कैनेडी की पोती थीं। रॉबर्ट एफ कैनेडी पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भाई थे। रॉबर्ट की हत्या 1968 में हो हुई थी। तब वे डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ में थे। खुद जॉन एफ कैनेडी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी।

गौरतलब है कि शनिवार को मेव के पति डेविड मैक्कीन ने फेसबुक पोस्ट में श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि उन्‍हें लापता हुए 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है। अब बचने की उम्मीद बहुत कम ही हैं।

कब-कब हुए हादसोंं का शिकार :- 

  • 12 अगस्त 1944- दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जोसफ केनेडी जूनियर यूरोप में एक सीक्रेट मिशन पर थे। इसी दौरान उनके प्लेन में आग लग गई और उनकी मौत हो गई थी।
  • 13 मई 1948- जोसफ केनेडी की एक बेटी, कैथलीन केनेडी (29) की फ्रांस में विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।
  • 22 नवंबर 1963- अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी (46) की डलास शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई।
  • 05 जून 1968- जॉन एफ केनेडी की मौत के बाद उनके भाई रॉबर्ट एफ केनेडी (42) डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति प्रत्याशी बनने की होड़ में थे। वह कैलिफोर्निया में हुआ प्राइमरी चुनाव जीत भी चुके थे। इसी दौरान लॉस एंजिल्स में उनकी हत्या कर दी गई थी। वह अपने माता-पिता की सातवीं संतान थे।
  • 25 अप्रैल 1984- रॉबर्ट एफ केनेडी के चौथे बेटे डेविड ए केनेडी (29) की मौत ड्रग ओवरडोज से हुई थी।
  • 31 दिसंबर 1997- रॉबर्ट एफ केनेडी की छठी संतान माइकल केनेडी (39) की मौत एक स्की एक्सिडेंट में कोलराडो में हुई थी।
  • 16 जुलाई 1999- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी और उनकी पत्नी जैकलीन की दूसरी संतान जॉन केनेडी जूनियर की एक प्लेन क्रैश में मृत्यु हुई थी। इस हादसे में जॉन केनेडी जूनियर की पत्नी और साली की भी मौत हो गई थी। पिता की हत्या के वक्त जॉन केनेडी जूनियर केवल तीन साल के थे।
  • वर्ष 2005- पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की बहन रोजमेरी केनेडी को वर्ष 1941 में कुछ दिमागी बीमारी हो गई। उनका दिमागी संतुलन खोने लगा। उनके पिता जोसफ ने उनका इलाज शुरू कराया। इलाज की वजह से उनके चलने-फिरने और बोलने की शक्ति पूरी तरह खत्म हो गई। इसके बाद वर्ष 2005 में उनकी मौत हो गई।
  • वर्ष 2009- नौ भाई-बहनों में छोटे भाई टेड केनेडी की एक बड़े हादसे में जान बची थी। इस हादसे में दो लोग मारे गए थे। इसके बाद वह 50 साल तक सीनेटर के पद पर कायम रहे। हालांकि वर्ष 2009 में ब्रेन कैंसर से उनकी मौत हो गई थी। वह भी डेमोक्रेटिक पार्टी के स्तम्भ माने जाते थे।
  • 16 सितंबर 2011- टेड केनेडी की बेटी कारा केनेडी (51) की एक हेल्थ क्लब में वर्क आउठ करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
  • 16 मई 2012- रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर की पत्नी मैरी रिचर्डसन केनेडी संदिग्ध अवस्था में अपनी संपत्ति पर बने खलिहान के पीछे संदिग्ध अवस्था में मृत मिली थीं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मानते हैं। 

ये भी पढ़ें:- 

UK PM बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ी, सांस लेने में दिक्‍कत के बाद आईसीयू में किया गया शिफ्ट

साधन संपन्‍न यूरोप और अमेरिका में कोरोना संक्रमण के इतने मामले और मौतों के पीछे क्‍या है वजह 

कोरोना वायरस की दवा बनाने में कौन मारेगा पहले बाजी, अमेरिका या चीन, बड़ा सवाल

चांद पर इंसानी बसती बसाने की बात करने वाले कोरोना वायरस की मार से हैं पस्‍त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.