Move to Jagran APP

Islamic State के सदस्य को अमेरिका में मिली सजा, बंधक बना सिर कलम करने का आरोप

समूह के तत्कालीन सरगना अबू बक्र अल बगदादी ने मूलर के साथ कई बार दुष्कर्म किए थे। मूलर की मौत सीरिया में हुई थी। फोले सोटलोफ और कास्सिग की मौत की पुष्टि 2014 में हुई जबकि मूलर की मौत के बारे में 2015 में खुलासा हुआ।

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 19 Aug 2022 04:57 PM (IST)Updated: Fri, 19 Aug 2022 04:57 PM (IST)
Islamic State के सदस्य को अमेरिका में मिली सजा, बंधक बना सिर कलम करने का आरोप
Islamic State cell member faces U.S. sentencing for beheadings

अलेक्जेंड्रिया, एजेंसी। बंधक बनाने के बाद अमेरिकी पत्रकारों के सिर काटने मामले में इस्लामिक स्टेट (Islamic State)  आतंकी ग्रुप के एक सदस्य को इस साल अप्रैल में दोषी करार दिया गया था।  33 वर्षीय अल शफी अलशेख  (El Shafee Elsheikh) पहले ब्रिटेन (UK) का नागरिक था। अप्रैल में उसे अलेक्जेंड्रिया के फेडरल ज्यूरी ने दोषी करार दिया था। बता दें कि मामले में 6 सप्ताह के ट्रायल और घंटों सुनवाई के बाद यह फैसला लिया गया । 

loksabha election banner

सीरिया में किया था अमेरिकियों का सिर कलम

मामले में  ज्यूरी ने कहा कि अलशेख इस्लामिक स्टेट का हिस्सा था, जिसे ब्रिटिश एसेन्ट में 'द बीटल्स' निकनेम दिया गया, उसने इराक और सीरिया में अमेरिकी बंधकों का सिर कलम कर दिया था।  सूडान में जन्मे अलशेख का पालन पोषण लंदन में हुआ था।  उसे चार अमेरिकी बंधकों- जेम्स फोले (James Foley), स्टीवन सोटलोफ (Steven Sotloff), पीटर कास्सिग (Peter Kassig) और कायला मूलर (Kayla Mueller) को मारने की साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया गया। फोले और सोटलोफ पत्रकार थे वहीं कास्सिग एक समाजसेवी। इनका सिर कलम कर दिया गया और फिर वीडियो जारी किया गया था।

मूलर के साथ बगदादी ने अनेक बार किए दुष्कर्म 

समूह के तत्कालीन सरगना अबू बक्र अल बगदादी ने मूलर के साथ कई बार दुष्कर्म किए थे। मूलर की मौत सीरिया में हुई थी। फोले, सोटलोफ और कास्सिग की मौत की पुष्टि 2014 में हुई जबकि मूलर की मौत के बारे में 2015 में खुलासा हुआ।  अलशेख की ब्रिटिश नागरिकता साल 2018 में छीन ली गई थी। 

सेल के एक अन्य सदस्य अलेक्जेंडा कोटे को इस साल की शुरुआत में अमेरिकी जज ने आजीवन कारवास की सजा दी थी। अमेरिकी सेना ने कोटे को इराक में गिरफ्तार कर लिया था।  पिछले साल सितंबर में उसे दोषी करार दिया गया था। ग्रुप के तीसरे सदस्य मोहम्मद एमवाजी (Mohammed Emwazi) की मौत 2015 में सीरिया में हुए मिसाइल हमले में हुई थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.