Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-US Top News: PM मोदी 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला, अमेरिका में घुसपैठ कर रहा चीन

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 07:59 AM (IST)

    पीएम मोदी आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। वहीं चीन अपने कुख्यात बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के माध्यम से लैटिन अमेरिकी देशों में निवेश और बुनियादी ढांचे का विस्तार करके अमेरिका की तरफ बढ़ रहा है। आइए भारत और अमेरिका की टॉप खबरों (India America Top News) पर एक नजर डालते हैं...

    Hero Image
    भारत और अमेरिका की 10 बड़ी खबरें

    वाशिंगटन, जागरण डिजिटल डेस्क। भारत और अमेरिका की खबरों पर दुनिया की निगाहें टिकी होती हैं। आज भी दोनों देशों में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं। भारत में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। वे इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। वहीं, अमेरिका में चीन घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। वह महज 20 गज दूर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की टॉप खबरें (India Top News)

    रेलवे के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, 'ईज ऑफ लिविंग' को बढ़ावा देगी केंद्र की अमृत भारत स्टेशन योजना: PM Modi

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा है कि छह अगस्त रेलवे के क्षेत्र में ऐतिहासिक दिन है। पढ़ें पूरी खबर...

    Know BJP: बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग का भारत दौरा आज से, यह है पूरा कार्यक्रम

    बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग का प्रतिनिधिमंडल आज भारत दौरे पर आएगी। इस प्रतिनिधिमंडल में पांच सदस्य होंगे। भाजपा के निमंत्रण पर प्रतिनिधिमंडल भारत आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

    Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे बादल, हिमाचल में येलो अलर्ट; जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल

    मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के कुछ जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पढ़ें पूरी खबर...

    विधवा को मंदिर में प्रवेश करने से रोकने पर मद्रास HC ने जताई चिंता, कोर्ट ने कहा- ऐसी हठधर्मिता बर्दाश्त नहीं

    मद्रास हाई कोर्ट ने  विधवा को मंदिर में घुसने से रोकने पर कड़ी टिप्पणी की है। हाई कोर्ट का कहना है कि कानून द्वारा शासित सभ्य समाज में किसी विधवा को मंदिर में प्रवेश से रोकने जैसी हठधर्मिता नहीं हो सकती। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी विधवा के प्रवेश करने से मंदिर अपवित्र होने जैसी पुरानी मान्यताएं आज भी बरकरार हैं। पढ़ें पूरी खबर...

    एक और पाकिस्तानी महिला ने भारतीय को बनाया अपना हमसफर, ऑनलाइन हुई शादी; कराची से दुल्हन बोली- मुझे कबूल है

    राजस्थान के जोधपुर जिले में अनोखी शादी देखने को मिली है। पाकिस्तान की रहने वाली दुल्हन और राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले दूल्हे ने वर्चुअल तरीके से शादी की। इस दौरान निकाह की सभी रस्में ऑनलाइन निभाई गईं। इस दौरान दुल्हन ने कहा- मुझे कबूल है। पढ़ें पूरी खबर...

    अमेरिका की टॉप खबरें (US Top News)

    लैटिन अमेरिकी देशों में निवेश के साथ अमेरिका के 'रेड जोन' में घुसपैठ कर रहा चीन, बस 20 गज दूर!

    चीन अपने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के माध्यम से लैटिन अमेरिकी देशों में निवेश और बुनियादी ढांचे का विस्तार करके संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ बढ़ रहा है। यह बात वाशिंगटन में छह अगस्त को अमेरिकी दक्षिणी कमान जनरल लॉरा रिचर्डसन ने कही। पढ़ें पूरी खबर...

    अब अमेरिका की सड़कों पर भूख से तड़पती हुई नहीं दिखेगी हैदराबाद की बेटी, भारत सरकार ने तेज किए वापसी के प्रयास

    अमेरिका के शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शनिवार को कहा कि उन्होंने हैदराबाद की एक महिला मिन्हाज जैदी को चिकित्सा और यात्रा सहायता की पेशकश की है। जैदी पिछले सप्ताह सड़कों पर भूख से तड़पती हुई पाई गई थीं। पढ़ें पूरी खबर...

    US Polls 2024: ट्रंप को मिल रहा भारी समर्थन, बोले- आरोपों की बढ़ती लिस्ट ने की चुनाव अभियान में भारी मदद

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन पर लगे आरोपों की बढ़ती लिस्ट ने उनके चुनाव अभियान में मदद की है। ट्रंप का कहना है कि वह प्रत्येक अभियोग को वास्तव में सम्मान का बड़ा प्रतीक मानते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

    US: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से मिलने आए हजारों लोग, न्यूयॉर्क में फैली अराजकता; कई लोग गिरफ्तार

    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा दिए जा रहे वीडियो गेम कंसोल को प्राप्त करने के लिए एकत्र हुए लोगों ने अमेरिका के न्यूयार्क शहर में जमकर अराजकता फैलाई, जिसके बाद पुलिस ने 65 लोगों को गिरफ्तार किया है। इंफ्लूएंसर काई सीनेट के यूट्यूब पर चार मिलियन, इंस्टाग्राम पर पांच मिलियन और ट्विच पर साढ़े छह मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 65 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर...

    Donald Trump: 'ट्रंप की धमकी भरी पोस्ट की हो जांच', याचिकाकर्ताओं ने अमेरिकी कोर्ट में जताई इस बात की चिंता

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  के खिलाफ 2020 के चुनावी नतीजे पलटने की कोशिश के मामले में अभियोजकों ने शुक्रवार को देर रात अदालत का दरवाजा खटखटाया और एक नई याचिका दाखिल की। इस याचिका में ट्रंप की एक धमकी भरी सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...