Move to Jagran APP

Indepth: अमेरिका ने पाक पर कसा शिकंजा, ट्रंप ने रोकी 255 मिलियन डॉलर की मदद

पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सैन्य मदद पर रोक लगाई।

By Nancy BajpaiEdited By: Published: Tue, 02 Jan 2018 10:34 AM (IST)Updated: Tue, 02 Jan 2018 01:50 PM (IST)
Indepth: अमेरिका ने पाक पर कसा शिकंजा, ट्रंप ने रोकी 255 मिलियन डॉलर की मदद
Indepth: अमेरिका ने पाक पर कसा शिकंजा, ट्रंप ने रोकी 255 मिलियन डॉलर की मदद

न्यूयॉर्क (प्रेट्र)। अमेरिका ने पाकिस्तान पर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान को लेकर किए गए ट्वीट के बाद अब अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सैन्य मदद पर रोक लगा दी है। खबरों के अनुसार अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 255 मिलियन डॉलर की आर्थिक सैन्य मदद पर रोक लगाई है।

prime article banner

इसकी पुष्टि व्हाइट हाउस द्वारा कर दी गई है। व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि इस तरह की मदद का भविष्य इस्लामाबाद द्वारा अपनी जमीन पर मौजूद आतंकियों पर की जाने वाली कार्रवाई पर निर्भर करेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि अमेरिका वित्त वर्ष 2016 में पाकिस्तान को दी जानी वाली 255 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देने का इच्छुक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप साफ कर दिया है कि अमेरिका पाकिस्तान से चाहता है कि वो अपनी जमीन पर मौजूद आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। पाकिस्तान के दक्षिण एशिया रणनीति के लिए किए गए एक्शन से हमारे रिश्तों की दिशा तय होगी जिसमें भविष्य में मिलने वाली सुरक्षा निधि भी शामिल है।


झूठा और कपटी है पाकिस्तान: ट्रंप

बता दें कि नए साल के पहले ही दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को झूठा और कपटी करार दिया था। ट्रंप ने लिखा में लिखा, 'पाकिस्तान को 15 साल में 33 अरब डॉलर (दो लाख दस हजार करोड़ रुपए) की भारी-भरकम सहायता दी गई। बदले में उसने हमें कुछ नहीं दिया। केवल झूठ बोला और धोखा दिया। उसने हमारे नेताओं को बेवकूफ बनाया।'

यह पाकिस्तान को किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से सबसे कड़ी फटकार है। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब कुछ ही दिन पहले अमेरिकी अखबार "न्यूयॉर्क टाइम्स" ने खबर दी थी कि अमेरिका पाकिस्तान को दी जाने वाली 1436 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद रोकने पर विचार कर रहा है।


कब-कब पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया अमेरिका

पाकिस्तान के गठन के बाद से ही अमेरिका उसकी मदद करता आया है, लेकिन वर्ष 2001 में अमेरिका पर हुए आतंकी हमले के बाद उसने पाकिस्तान के लिए मदद का भंडार खोल दिया। अमेरिका के एक रिसर्च थिंक टैंक सेंटर फॉर ग्लोबल डवलवमेंट (CGD) की रिपोर्ट के मुताबिक 1951-2011 तक अमेरिका ने पाकिस्तान को 67 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद की है।

- बराक ओबामा के कार्यकाल में वर्ष 2009 में पाकिस्तान की मदद के लिए कैरी गुलर विधेयक पास हुआ

- 2010-14 में साढ़े सात अरब अमेरिकी डालर की असैनिक मदद वाले कैरी लुगर विधेयक को व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान के लिए व्यापक समर्थन की ठोस अभिव्यक्ति बताया


अमेरिका के फैसले का क्या होगा असर

अमेरिका द्वारा आर्थिक मदद रोक देने से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ सकता है। आर्थिक मदद के रूक जाने से पाकिस्तान को खासा नुकसान झेलना होगा। पाकिस्तान की आर्थिक हालत बेहद खराब है, पूरा देश उधारी और कर्जे पर चल रहा है। गरीबी, बेरोजगारी से तो पाकिस्तान जूझ रहा है, लेकिन आतंकवाद भी पाकिस्तान की जड़ों को घोघला बना रहा है।

ऐसे में अमेरिका की मदद कहीं न कहीं पाकिस्तान के लिए तिनके का सहारा थी और अब वो भी खत्म हो गई। अब जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को पालना बंद नहीं करता, ये पॉलिसी दोबारा बहाल होती नजर नहीं आ रही है।

अमेरिका की कार्रवाई पर पाकिस्तान का रुख

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्‍बासी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों और सहायता राशि रोक देने के बाद कैबिनेट और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि अब्बासी आज संघीय कैबिनेट की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो अन्य प्रमुख मुद्दों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे के बीच चर्चा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में ट्रंप की टिप्पणी चर्चा का मुख्य मुद्दा होगा। कैबिनेट की बैठक के बाद कल राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक होगी।

प्रधानमंत्री अब्बासी एनएससी की अध्यक्षता करेंगे, जो देश और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति में विस्तार से समीक्षा करेंगे। बैठक में विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ, आंतरिक मंत्री अहसान इकबाल, रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर-खान, सेवा प्रमुख और वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि एनएससी बैठक अमेरिका द्वारा लगाए आरोपों के अंतिम उत्तर को मजबूती देने के लिए मदद करेगी।

बता दें कि ट्रंप के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने में पाकिस्तान सावधानी बरत रहा है। अब तक केवल विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रिकॉर्ड पर इसके बारे में बात की है। उन्होंने ट्वीट पर कहा, 'हम राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट में जल्द ही जवाब देंगे, दुनिया को सच्चाई पता चलेगी, तथ्यों और कल्पना के बीच का अंतर समझ आएगा।'

 यह भी पढ़ें: US की चेतावनी पर झुका पाक, हाफिज सईद के संगठन पर कसा शिकंजा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.