Move to Jagran APP

CoronaVirusWorldUpdate: अमेरिका में चीन से ज्यादा मौतें, इटली में आंकड़ा 12 हजार के पार, जानें दुनिया का हाल

अब अमेरिका कोरोना वायरस के कहर का केंद्र बनते जा रहा है। अमेरिका में कोरोना से चीन से ज्यादा मौतें हो गई हैं। मंगलवार को अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 3415 पर पहुंच गया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 01:12 AM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 07:19 AM (IST)
CoronaVirusWorldUpdate: अमेरिका में चीन से ज्यादा मौतें, इटली में आंकड़ा 12 हजार के पार, जानें दुनिया का हाल
CoronaVirusWorldUpdate: अमेरिका में चीन से ज्यादा मौतें, इटली में आंकड़ा 12 हजार के पार, जानें दुनिया का हाल

वाशिंगटन, एजेंसियां। यूरोप के बाद अब अमेरिका कोरोना वायरस के कहर का केंद्र बनते जा रहा है। अमेरिका में कोरोना से चीन से ज्यादा मौतें हो गई हैं। मंगलवार को अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 3,415 पर पहुंच गया, जबकि चीन में 3,305 लोगों की मौत हुई है। दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका में ही 1,75,067 लोग संक्रमित हुए हैं। इटली में मंगलवार को जहां और 837 लोगों की मौत हो गई, वहीं ब्रिटेन में 381 लोगों की जान चली गई। ब्रिटेन में एक दिन में मरने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है।

loksabha election banner

दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा 40 हजार को पार कर गया है। जबकि, संक्रमितों की संख्या करीब सवा आठ लाख हो गई है। इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 12,428 हो गई है, जबकि एक लाख पांच हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, ब्रिटेन में मृतकों का आंकड़ा 1,789 पर पहुंच गया है। 25 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। इटली में कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंगलवार को देशभर में एक मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान राष्ट्रीय झंडा भी आधा झुका रहा। छह करोड़ की आबादी वाले इस यूरोपीय देश में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद एक महीने में किसी आपदा के चलते इतने लोगों की जान गई है। 

फ्रांस में एक दिन में 499 की गई जान

फ्रांस में मंगलवार को 499 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से देश में एक दिन में यह सबसे ज्यादा मौत है। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 3,523 पर पहुंच गया है। संक्रमित लोगों की संख्या 22,757 हो गई है। 

स्पेन में 24 घंटे में 849 की मौत

स्पेन में पिछले चौबीस घंटे में 849 लोगों की मौत हुई है। इस तरह वहां मरने वालों की संख्या 8,149 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में 9,222 नए लोगों में संक्रमण का पता चला है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 94,417 हो गई है।

जर्मनी से मांगी मदद

जर्मनी के एक अखबार में विज्ञापन देकर इटली के विभिन्न शहरों के मेयर और क्षेत्रीय गवर्नरों ने जर्मनी से मदद की अपील की है। इसमें 1953 के युद्ध के बाद जर्मनी की मदद करने का हवाला देते हुए कहा गया है, प्यारे जर्मन मित्रों, यादें हमेशा हमें सही निर्णय लेने में मदद करती हैं। इस पर इटली के दक्षिणपंथी और वामपंथी पार्टियों के मेयर के हस्ताक्षर हैं। दरअसल, फ्रांस, स्पेन, इटली सहित यूरोपीय यूनियन (ईयू) के नौ देश ईयू से कोरोना बांड जारी करने की अपील कर चुके हैं, लेकिन जर्मनी, नीदरलैंड्स, फिनलैंड और आस्टि्रया इसका विरोध कर रहे हैं।

पूरे रूस में लॉकडाउन की तैयारी

संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रूस के सभी 85 क्षेत्रों में लॉकडाउन की तैयारी होने लगी है। 50 से ज्यादा राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बीच, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मास्को के अस्पताल में मिलने वाले डॉक्टर को भी संक्रमित पाया गया है। 

जापान में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले

जापान की राजधानी टोक्यो में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 78 मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री एबी शिंजो पर पूरे देश में लॉकडाउन लागू करने का दबाव बढ़ गया है। टोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइको ने कहा, 'यह अत्यधिक चिंता का विषय है। हम इस बात से सर्वाधिक चिंतित हैं कि कल इनकी संख्या क्या होगी।' वहीं वित्त मंत्री याशूतोशी निशीमुरा ने कहा कि जापान में अभी ऐसी स्थिति नहीं है कि आपातकाल की घोषणा की जाए। देश में संक्रमित मामलों की संख्या दो हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 59 है।

इजरायल के प्रधानमंत्री का टेस्ट निगेटिव

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। सलाहकार रिवेका पालूच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद नेतन्याहू आइसोलेशन में चले गए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया कि नेतन्याहू के परिवार और उनके निकट रहने वाली टीम का भी कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। 

- बेल्जियम में संक्रमण से 12 वर्षीय बच्ची की मौत, वहां अभी तक 705 लोगों की मौत हो चुकी है। 

देश - मौत - संक्रमण

इटली - 12,428 - 1,05,000

स्पेन - 8,189 - 94,417

अमेरिका - 3,415 - 1,75,067

चीन - 3,305 - 81,518

ईरान - 2,898 - 44,605

फ्रांस - 3,024 - 44,450

ब्रिटेन - 1,789 - 25,150


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.