Move to Jagran APP

अमेरिका में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, हार से नाखुश डोनाल्‍ड ट्रंप नहीं ले रहे कोई दिलचस्पी

चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बावजूद ट्रंप इस दिशा में कुछ करते नजर नहीं आ रहे। ट्रंप बढ़ते संकट में बहुत ही कम दिलचस्पी ले रहे हैं वह भी तब जबकि नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

By Tilak RajEdited By: Published: Fri, 13 Nov 2020 01:04 PM (IST)Updated: Fri, 13 Nov 2020 01:04 PM (IST)
अमेरिका में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, हार से नाखुश डोनाल्‍ड ट्रंप नहीं ले रहे कोई दिलचस्पी
व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस कार्यबल की चुनाव के बाद पहली बैठक सोमवार को हुई।

वाशिंगटन, एपी। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। गुरुवार को 1,50,000 से ज्‍यादा कोविड-19 के केस सामने आए। लेकिन इसके वाबजूद अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कोई ठोस कदम उठाते नजर नहीं आ रहे हैं। चुनाव में हार से व्याकुल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग से खुद को ऐसे समय अलग कर लिया है जब पूरे अमेरिका में यह महामारी बहुत ही तेजी से पैर फैला रही है।

prime article banner

आखिर इसकी क्‍या वजह है? राष्ट्रपति के सहयोगियों की मानें तो ट्रंप इस बात से नाखुश हैं कि कोविड-19 के टीके के विकास में प्रगति की घोषणा चुनाव वाले दिन के बाद की गई। उनका ऐसा मामना है कि इससे चुनाव परिणाम पर प्रभाव पड़ा होगा। हालांकि, अमेरिकी जनता को लेकर ऐसा कोई सर्वे सामने नहीं आया है, जो इस बात की पुष्टि करे।

चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बावजूद ट्रंप इस दिशा में कुछ करते नजर नहीं आ रहे। ट्रंप बढ़ते संकट में बहुत ही कम दिलचस्पी ले रहे हैं, वह भी तब जबकि नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और देश के कई हिस्सों में अस्पतालों में गहन चिकत्सा इकाइयां(ICU) क्षमता के मुताबिक, लगभग भर चुकी हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था चरमरा सकती है और स्थिति काफी गंभीर हो सकती है।

लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों को इस बात की चिंता है कि महामारी को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाने और राष्ट्रपति कार्यकाल के अंतिम दो महीनों में जो बाइइन के दल के साथ समन्वय बैठाने के प्रति उनकी अरुचि से वायरस संबंधी हालात और बदतर ही होंगे और इससे अगले वर्ष टीके के वितरण की राष्ट्र की क्षमता भी प्रभावित होगी। दरअसल, कोरोना वायरस की वैक्‍सीन को रखने और वितरित करने को लेकर हर देश बड़े स्‍तर पर तैयारी में जुटा है।

व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस कार्यबल की चुनाव के बाद पहली बैठक सोमवार को हुई। इसमें अधिकारियों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों, फाइजर कंपनी द्वारा विकसित किए जा रहे टीके के बारे में बात की। इस बैठक में ट्रंप ने हिस्सा नहीं लिया। पिछले एक हफ्ते से भी अधिक समय से अमेरिका में संक्रमण के प्रतिदिन 1,00,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी देखें: पिछले 24 घंटे में आए 44,878 नए केस, कुल कोरोना के मामले 87 लाख के पार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.