Move to Jagran APP

Covid-19 World Update : दो महीने में 35 गुना बढ़े कोरोना के केस, जानें बाकी मुल्‍कों का हाल

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है जबकि दो लाख से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं। दुनिया के बाकी मुल्‍कों का हाल जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Mon, 04 May 2020 06:41 PM (IST)Updated: Tue, 05 May 2020 02:16 AM (IST)
Covid-19 World Update : दो महीने में 35 गुना बढ़े कोरोना के केस, जानें बाकी मुल्‍कों का हाल
Covid-19 World Update : दो महीने में 35 गुना बढ़े कोरोना के केस, जानें बाकी मुल्‍कों का हाल

वाशिंगटन, एजेंसियां। दुनियाभर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्‍व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण अब तक दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। दुनियाभर में कोरोना के 35,85,711 केस सामने आए हैं जबकि 2,48,780 लोग इस महामारी से जान गवां चुके हैं। संक्रमण के 11 लाख 58 हजार 41 मामलों और 67 हजार 682 मौतों के साथ अमेरिका प्रभावित देशों की कतार में शीर्ष पर है। इसके बाद स्‍पेन और इटली में क्रमश: 2 लाख 17 हजार 466 और 2 लाख 10 हजार 717 केस दर्ज किए गए हैं।

loksabha election banner

दो महीने में 35 गुना केस

कोरोना संक्रमण के फैलने की दर मौजूदा वक्‍त में काफी तेज है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी लाइव ट्रैकर (Johs Hopkins university’s live tracker) के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाएंगे कि छह मार्च को दुनियाभर में 100,645 केस दर्ज किए गए थे जबकि मौजूदा वक्‍त में यह संख्‍या 35 लाख को पार कर गई है। मोटे तौर पर यह कह सकते हैं कि दो महीने बाद कोरोना के मामलों में यह इजाफा 35 गुना है। रिपोर्टों के मुताबिक, दुनियाभर में 1,00,000 लोगों को संक्रमित होने में 67 दिन लगे थे जबकि आंकड़े के दो लाख तक पहुंचने में महज 11 दिन लगे थे।

अमेरिका में स्वास्थ्य केंद्रों ने मांगी कानूनी सुरक्षा

अमेरिका में कोरोना से बड़ी संख्‍या में लोगों के मरने से राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों के खिलाफ अनुचित देखभाल के मुकदमों के बढ़ने की आशंका है जिसकी वजह से ये केंद्र कानूनी सुरक्षा मांगने पर मजबूर हो रहे हैं। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के कम से कम 15 राज्यों ने गवर्नरों के आदेश लागू किए हैं जो नर्सिंग होम और अन्‍य देखभाल केंद्रों को संकट के इस दौर में मुकदमों से कुछ हद तक सुरक्षा मुहैया कराते हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित न्यूयॉर्क में एक पैरवी समूह ने उपायों का एक मसौदा तैयार किया है जो मुकदमों से सुरक्षा प्रदान करता है।

न्यूजीलैंड में कोरोना का नया केस नहीं

न्यूजीलैंड में सोमवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया जिससे संकेत मिलता है कि वहां वायरस को खत्म करने की कोशिशें रंग ला रही हैं। मालूम हो कि महामारी के प्रकोप बाद ही न्यूजीलैंड ने अपनी सीमाएं सील कर दी थीं और एक महीने के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया था। न्‍यूजीलैंड की सरकार ने पिछले हफ्ते लॉकडाउन के नियमों में ढील दी थी ताकि आर्थिक गतिविधियां शुरू हो सकें। 

जापान में आपातकाल 31 मई तक बढ़ा

जापान की सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय आपातकाल 31 मई तक बढ़ाने की आधिकारिक घोषणा कर दी। प्रधानमंत्री एबी शिंजो ने कहा कि मई के मध्य तक अगर संक्रमण के आंकड़ों में सुधार हुआ तो इसे पहले भी हटाया जा सकता है। देश में सात अप्रैल को एक महीने लंबे आपातकाल की घोषणा की गई थी। जापान में पूरी तरह लॉकडाउन नहीं है। अब तक वहां 14,877 लोग संक्रमित हुए हैं और 148 लोगों की मौत हो चुकी है।

वियतनाम में स्कूल खुले

पूर्वी एशियाई देश वियतनाम में तीन महीने बाद सोमवार से स्कूल खुल गए। स्कूल जाते समय सभी छात्र-छात्राओं को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के साथ ही फरवरी की शुरुआत में वियतनाम में स्कूल बंद कर दिए गए थे। सभी तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम ऑनलाइन हो रहे थे।

स्पेन में भी सुधर रहे हालात

यूरोपीय देश स्पेन में पिछले चौबीस घंटे में 164 लोगों की मौत हुई। पिछले छह सप्ताह के दौरान यह एक दिन में होने वाली सबसे कम मौतें हैं। देश में सात हफ्तों तक चले लॉकडाउन के बाद दो मई से कुछ छूट दी गई है। हालांकि सुरक्षात्मक उपाय नहीं करने के चलते छोटी दुकानें अभी बंद हैं।

रूस में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले

रूस में पिछले चौबीस घंटो के दौरान संक्रमण के 10 हजार 581 नए मामले सामने आए। करीब छह हजार मामले अकेले राजधानी मॉस्को में मिले। बढ़ते मामलों के कारण रूस की सरकार ने देश के सभी 82 क्षेत्रों में एक लाख बीस हजार बेड तैयार करने का निर्देश दिया है। देश में संक्रमितों की संख्या एक लाख 45 हजार से ज्यादा हो गई है। अब तक 1356 लोगों की मौत हो चुकी है।

WHO ने किया एकजुटता का आह्वान

- विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने कोरोना को हराने के लिए एकजुटता का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह वायरस लंबे समय तक बना रहेगा, इसलिए सबको साथ मिलकर ही इससे लड़ना होगा।

- पाकिस्तान में सोमवार को 694 नए संक्रमित मिले और इनका आंकड़ा 20,884 पर पहुंच गया। अब तक 476 लोगों की मौत हुई है।

- सिंगापुर में 573 नए केस मिले हैं। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 18,778 हो गई है। सिंगापुर में अब तक 18 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। संक्रमितों में कई भारतीय भी हैं।

- तुर्की में कोरोना से स्थिति गंभीर होते जा रही है। अब तक 3,461 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,27,659 संक्रमित हुए हैं।

इटली में आठ सप्ताह बाद सबसे कम मौतें

यूरोप में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली में आठ सप्ताह बाद लॉकडाउन से छूट के साथ ही सोमवार को एक और अच्छी खबर सामने आई। देश में पिछले चौबीस घंटे में 174 लोगों की मौत हुई। दस मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद इटली में यह एक दिन में कोरोना से होने वाली सबसे कम मौतें हैं। लॉकडाउन से छूट के नए नियमों के तहत लोग एक ही क्षेत्र में रहने वाले परिजनों से मिलने के लिए जा सकेंगे। वहीं बार और रेस्तरां से खाद्य और पेय पदार्थ घर ले जाकर उनका आनंद उठा सकेंगे। 

देश - मौतें - संक्रमित

अमेरिका - 69,121 - 12,00,874

इटली - 29,079 - 2,11,938

ब्रिटेन - 28,734 - 1,90,584

स्पेन - 25,428 - 2,48,301

फ्रांस - 25,201 - 1,69,462

बेल्जियम - 7,924 - 50,267

जर्मनी - 6,879 - 1,65,763

ब्राजील - 7,106 - 102,719

ईरान - 6,277 - 98,647


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.