Move to Jagran APP

यूरोप में कोरोना से मरने वालों की संख्या 75 हजार के पार, दुनिया भर में 109,519 मौतें

यूरोप में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 75 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं दुनियाभर में लगभग 17 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जानें दुनिया के बाकी मुल्‍कों का हाल...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sun, 12 Apr 2020 09:11 PM (IST)Updated: Sun, 12 Apr 2020 09:11 PM (IST)
यूरोप में कोरोना से मरने वालों की संख्या 75 हजार के पार, दुनिया भर में 109,519 मौतें
यूरोप में कोरोना से मरने वालों की संख्या 75 हजार के पार, दुनिया भर में 109,519 मौतें

रियाद, एजेंसियां। यूरोप में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 75 हजार से ज्यादा हो गई है। यूरोप के चार बड़े देश इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यूरोप में 909,673 लोग संक्रमित हैं। वहीं दूसरी ओर दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 109,519 हो गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, दुनियाभर में लगभग 17 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं। अमेरिका पर कोरोना की तगड़ी मार पड़ी है। अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 20,597 हो गई है। आइये जानते हैं दुनिया के बाकी मुल्‍कों में कैसे हैं हालात...

loksabha election banner

जापान के पीएम पर भड़के ट्विटर यूजर

जापान के प्रधानमंत्री एबी शिंजो को लोगों को घर पर रहने की सलाह देना भारी पड़ा। दरअसल, उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने कुत्ते के साथ सोफे पर लेटे हुए चाय पी रहे हैं और लोगों को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, यूजर ने उनकी जमकर क्लास ली। एक यूजर ने लिखा कि एबी का संदेश उन लोगों की दिक्कतों को नजरअंदाज करता है जो इस महामारी के दौरान रोजी-रोटी के संकट का सामना कर रहे हैं। जापान में अभी तक संक्रमण के 6,000 मामलों की पुष्टि हुई हैं।

स्पेन में मृतकों की संख्या फिर बढ़ी

शनिवार के मुकाबले रविवार को स्पेन में मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई। पिछले चौबीस घंटे में यहां 619 लोगों की जान गई। मरने वालों की कुल संख्या 16,972 हो गई है। रविवार को संक्रमण के 4167 मामले सामने आए। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 166,019 हो गई है।

ईरान में 117 और लोगों की मौत

पिछले चौबीस घंटों में ईरान में 117 लोगों की मौत हुई है। वहां मरने वालों की संख्या 4,474 हो गई । संक्रमित मरीजों की संख्या 71,866 हो चुकी है।

फ्रांस में ताबूत बनाने के लिए करना पड़ रहा ओवरटाइम

फ्रांस में कोरोना महामारी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ताबूत बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को मांग पूरी करने के लिए ओवरटाइम करना पड़ रहा है। यूरोप की सबसे बड़ी ताबूत बनाने वाली कंपनी ओजीएफ के डायरेक्टर इमैनुएल गैरेट ने कहा, 'महामारी के चलते हमने ताबूतों के सिर्फ चार मॉडल बनाने का फैसला किया। हालांकि हम सामान्य दिनों में 15 तरह के ताबूत बनाते थे।' उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में हम 370 ताबूत बनाते थे, लेकिन अब हम प्रत्येक दिन 410 ताबूत बना रहे हैं। इसके लिए कर्मचारियों को प्रतिदिन एक घंटा अधिक काम करना पड़ रहा है।

देश मौतें संक्रमित

अमेरिका 20,595 533,470

इटली 19,468 152,271

स्पेन 16,972 166,019

फ्रांस 13,832 129,654

ब्रिटेन 9,875 78,991

ईरान 4,474 71,686

बेल्जियम 3,600 29,647

चीन 3,339 82,052

सऊदी अरब में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू

कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सऊदी अरब के किंग सलमान ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पूरे देश में अनिश्चितकाल के लिए कफ्र्यू लगा दिया गया है। पिछले सप्ताह सऊदी अरब ने राजधानी रियाद सहित कुछ दूसरे बड़े शहरों में 24 घंटे के कफ्र्यू का एलान किया था। हालांकि छोटे शहरों को कफ्र्यू में थोड़ी ढील दी गई है। इनमें दोपहर तीन बजे से सुबह छह बजे तक कफ्र्यू रहेगा। बता दें कि बीते चार दिनों से सऊदी अरब में हर रोज कोरोना संक्रमण के 300 नए मामले सामने आ रहे हैं।

छह खाड़ी देशों में सऊदी अरब सर्वाधिक प्रभावित

सऊदी अरब में अब तक 4033 लोग संक्रमित हो चुके जबकि 52 लोगों की मौत हो चुकी है। छह खाड़ी देशों में सर्वाधिक प्रभावित सऊदी अरब ही है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दूसरा ऐसा देश है जो कोरोना से प्रभावित है। यहां पर 3,736 लोग संक्रमित हैं और 20 की मौत हो चुकी। खास बात यह है कि खाड़ी देशों में नेपाल, भारत और फिलीपींस से ताल्लुक रखने वाले कामगारों में प्रमुखता से संक्रमण देखा जा रहा है। यूएई में भारत के राजदूत पवन कपूर ने गल्फ न्यूज से कहा, 'खाड़ी देशों में फंसे भारतीय कामगारों को देश ले जाने की कोई योजना नहीं है। मौजूदा स्थिति में सबसे अच्छा यह है कि जो जहां है, वहीं रहे।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.