Move to Jagran APP

US China Tension: ताइवान को लेकर जारी तनाव के बीच अब इस बात पर भिड़े अमेरिका और चीन, Twitter पर चला आरोपों का दौर

ग्रीनहाउस गैसों के उत्‍सर्जन के मसले पर दुनिया के दो सबसे बड़े उत्सर्जक देश अमेरिका और चीन के बीच ट्व‍िटर वार शुरू हो गया है। दोनों ही देश जलवायु नीति को लेकर एक दूसरे पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 17 Aug 2022 04:14 PM (IST)Updated: Wed, 17 Aug 2022 04:20 PM (IST)
US China Tension: ताइवान को लेकर जारी तनाव के बीच अब इस बात पर भिड़े अमेरिका और चीन, Twitter पर चला आरोपों का दौर
दुनिया के दो सबसे बड़े ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जक अमेरिका और चीन के बीच ट्व‍िटरवार शुरू हो गया है।

बीजिंग, एजेंसी। ग्रीनहाउस गैसों के उत्‍सर्जन के मसले पर दुनिया के दो सबसे बड़े उत्सर्जक देश अमेरिका और चीन के बीच ट्व‍िटर वार शुरू हो गया है। दोनों ही देश जलवायु नीति को लेकर एक दूसरे पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। चीन ने पूछा है कि क्या अमेरिका इस हफ्ते राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा हस्ताक्षरित ऐतिहासिक क्‍लाइमेट कानून को लागू कर सकता है। दरअसल बीते शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा विधेयक पारित करने के बाद अमेरिका ने चीन पर निशाना साधा था।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स (US Ambassador to China Nicholas Burns) ने रविवार को ट्विटर पर कहा था कि अमेरिका अपने सबसे बड़े निवेश के साथ जलवायु परिवर्तन पर काम कर रहा है... चीन को भी इसी तरह कदम उठाना चाहिए। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार रात को पलटवार करते हुए कहा- सुनकर अच्छा लगा, लेकिन क्या अमेरिका इस कानून को लागू कर सकता है..?

मालूम हो कि दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन चिंता का सबब बना हुआ है। जानकारी बढ़ते तापमान को इसकी वजह बताते हैं। गौर करने वाली बात यह भी कि ग्‍लोबल वार्मिंग को काबू करने के लिए अमेरिका चीन के सहयोग को व्यापक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। लेकिन मौजूदा वक्‍त में ताइवान एवं अन्य मुद्दों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है जिसने कुछ सवालों को जन्‍म दिया है। बड़ा सवाल यह कि क्‍या दोनों देश इस गंभीर समस्‍या पर सहयोग कर सकते हैं।

चीन के प्रतिरोध के बावजूद अमेरिकी हाउस की स्‍पीकर नैन्‍सी पेलोसी (US House Speaker Nancy Pelosi) ने ताइवान की यात्रा की थी। पेलोसी के इस दौरे से च‍िढ़े चीन ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिका के साथ जलवायु परिवर्तन समेत कई अन्य मुद्दों पर बातचीत को स्थगित करने का एलान किया था। सनद रहे चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने पिछले हफ्ते अमेरिका से जलवायु परिवर्तन पर अपनी ऐतिहासिक जिम्मेदारियों और उचित दायित्वों को पूरा करने को कहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.