Move to Jagran APP

अमेरिका में फ‍िर मंडराया तूफान का खतरा, शिकागो में सभी उड़ानों पर रोक, स्‍कूल कॉलेज सब बंद

शिकागो में तूफान के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को केंद्रीय उड्डयन प्रशासन ने शिकागो के ओ हारे एयरपोर्ट OHare Airport पर आने जाने वाली सभी उड़ानों पर घंटों तक की रोक लगा दी।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 02:38 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 04:25 PM (IST)
अमेरिका में फ‍िर मंडराया तूफान का खतरा, शिकागो में सभी उड़ानों पर रोक, स्‍कूल कॉलेज सब बंद
अमेरिका में फ‍िर मंडराया तूफान का खतरा, शिकागो में सभी उड़ानों पर रोक, स्‍कूल कॉलेज सब बंद

शिकागो, एपी। मौसम की बेरुखी भारत, पाकिस्‍तान और नेपाल में ही नहीं देखी जा रही है। अमेरिका में भी मौसम ने अपने तेवर तल्‍ख कर लिए हैं। अमेरिका के इलिनाय प्रांत का सबसे बड़ा शहर शिकागो शीतकालीन तूफान winter storm के खतरे से जूझ रहा है। इस तूफान के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को केंद्रीय उड्डयन प्रशासन ने शिकागो के ओ हारे एयरपोर्ट O'Hare Airport पर आने जाने वाली सभी उड़ानों पर घंटों तक की रोक लगा दी। ओ हारे अमेरिका के व्यस्ततम एयरपोर्टों में शुमार है।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को रात नौ बजकर 45 मिनट पर विमानों का आवागमन बहाल किया लेकिन तब तक सैंकड़ों उड़ानें रद हो चुकी थीं। शुक्रवार को ही डेल्टा एयरलाइन का एक विमान कंसास सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट Kansas City International Airport पर बर्फ के कारण फिसल गया। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यही नहीं इस तूफान की वजह से मिडवेस्ट के बड़े हिस्से में स्कूल, विश्‍वविद्यालय और सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि अभी कुछ ही दिन पहले अमेरिका के दक्षिणी भाग में आए शक्तिशाली तूफान की चपेट में आकर कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस तूफान के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने से टेक्सास से ओहियो तक हजारों लोग प्रभावित हो गए थे। यही नहीं ओकलाहोमा और अरकांसास में बाढ़ के कारण कुछ राजमार्ग बंद हो गए थे। इस तूफान का असर शिकागो के दो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर भी पड़ा था और 1,200 से ज्यादा फ्लाइटें रद हो गई थीं। यही नहीं बारिश के कारण कई नदियों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा था।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.