Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kash Patel के हाथ से निकल जाएगी FBI निदेशक की कुर्सी? चार्ली किर्क की मौत के बाद क्यों उठ रहे हैं सवाल

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:03 PM (IST)

    Kash Patel FBI Director डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी चार्ली किर्क की हत्या एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गई है जिसे FBI की सबसे बड़ी विफलता माना जा रहा है। FBI निदेशक काश पटेल को हटाने की अटकलें हैं और उन्हें अमेरिकी संसद में पेश होने का आदेश दिया गया है। फॉक्स न्यूज के अनुसार एंड्रयू बेली उनकी जगह ले सकते हैं।

    Hero Image
    FBI के निदेशक काश पटेल। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के करीबी रहे चार्ली किर्क की मौत न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस हत्याकांड को FBI का सबसे बड़ा फेलियर माना जा रहा है, जिसके बाद FBI निदेशक काश पटेल को पद से हटाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार्ली किर्क की हत्या के सिलसिले में काश पटेल को अमेरिकी संसद में पेश होने का आदेश दिया गया है। फॉक्स न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि काश से FBI निदेशक का पद वापस लिया जा सकता है। उनकी जगह एंड्रयू बेली FBI के निदेशक बन सकते हैं। आखिर इसके पीछे क्या वजह है?

    शूटर की शिनाख्त

    चार्ली किर्क की मौत के कुछ घंटों बाद ही FBI ने शक के आधार पर 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू हुई। FBI निदेशक ने जल्दबाजी में गलत पोस्ट शेयर की, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी काश की तारीफ करते हुए कहा-

    मुझे FBI पर गर्व है। काश समेत सभी ने बहुत अच्छा काम किया।

    हालांकि, बाद में पता चला कि दोनों आरोपी निर्दोष हैं। चार्ली किर्क को मारने वाले असली आरोपी टेलर रॉबिन्सन तक पहुंचने में FBI को 2 दिन का समय लगा।

    काश पर नहीं रहा विश्वास

    फॉक्स न्यूज के अनुसार, व्हाइट हाउस में ट्रंप के कई करीबियों को अब काश पर भरोसा नहीं रहा है। इस लिस्ट में अटॉर्नी जनरल पाम बोंदी का नाम भी शामिल है। यही नहीं, एप्सटीन फाइल पर विवाद होने के बाद से पाम FBI के उपनिदेशक डैन बोंगिनो के भी खिलाफ हो गए हैं।

    पहले से जांच के घेरे में हैं काश

    एप्सटीन फाइल की जांच FBI के पास है। इसे लेकर काश पटेल पहले से जांच के घेरे में है। FBI के 3 पूर्व एजेंटों ने भी काश पर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में चार्ली किर्क की मौत ने काश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

    यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के इस कपल पर लगा बेटी की मौत का आरोप, कड़ाके की ठंड में कैसे गई नवजात बच्ची की जान?