Move to Jagran APP

भारत के साथ सामरिक तकनीकी साझेदारी को गति देगा अमेरिका, NSA अजीत डोभाल ने अपने समकक्ष सुलिवन से की मुलाकात

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन से मुलाकात की। इस दौरान सुलिवन ने कहा कि भारत के साथ सामरिक तकनीकी साझेदारी को अमेरिका गति देगा। डोभाल ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्क से भी मुलाकात की।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaPublished: Tue, 31 Jan 2023 11:35 PM (IST)Updated: Wed, 01 Feb 2023 05:06 AM (IST)
भारत के साथ सामरिक तकनीकी साझेदारी को गति देगा अमेरिका, NSA अजीत डोभाल ने अपने समकक्ष सुलिवन से की मुलाकात
भारत के साथ सामरिक तकनीकी साझेदारी को गति देगा अमेरिका। फोटो- एएनआई।

वाशिंगटन, पीटीआई। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन से मुलाकात की। इस दौरान सुलिवन ने कहा कि भारत के साथ सामरिक तकनीकी साझेदारी को अमेरिका गति देगा। वैश्विक विकास और आर्थिक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने तथा साझा राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा करने वाली प्रौद्योगिकियों पर साझेदारी को मजबूत करने की जरूरत है। इससे पूर्व एनएसए डोभाल ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्क मिले के साथ विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की।

prime article banner

डाभोल के सम्मान में स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संघू के आधिकारिक आवास इंडिया हाउस में दोनों अधिकारियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर सार्थक बातचीत हुई। भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बाद में सोमवार शाम भारतीय राजदूत संधू ने डाभोल के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया। इसमें अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, वाणिज्य मंत्री जीना राइमांडो, उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन, नासा प्रशासक बिल नेल्सन समेत कई शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। इनके अलावा दोनों देशों के कई शीर्ष कारोबारी, शिक्षाविद और थिंक टैंक ने भी कार्यक्रम में शिकरत की।

द्विपक्षीय सहयोग पर हुई बातचीत

संधू ने कहा कि इस दौरान महत्वपूर्ण और उभरती हुई तकनीक में द्विपक्षीय सहयोग के निर्माण पर व्यावहारिक बातचीत हुई। डोभाल अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ इनीशिएटिव फार क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलाजी (आइसीईटी) की पहली उच्च स्तरीय बैठक के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका पहुंचे हैं।

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बीच हुई थी बैठक

मई 2022 में टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बैठक के बाद पहली बार एक संयुक्त बयान में आइसीईटी का उल्लेख किया गया था। अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन ने दोनों देशों के बीच होने वाली उच्च स्तरीय वार्ता से पहले कहा कि महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर पहल (आइसीईटी) अमेरिका की प्रौद्योगिकी और रणनीतिक साझेदारी को गति देगी।

यह भी पढे़ं-

Fact Check: गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के विवाद के कारण हुई हिंसा की घटना को सांप्रदायिक रंग देकर किया जा रहा वायरल

पांच साल में मेडिकल डिवाइस आयात दोगुना, लेकिन चीन से आयात तीन गुना बढ़ा; इंपोर्ट पर निर्भरता 80% से अधिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.