America: मिसिसिपी में टोरनेडो का तांडव; हजारों घर तबाह, अब तक 26 लोगों की मौत
Tornado In America मिसिसिपी में आए भीषण टोरनेडो ने भारी तबाही मचा दी है। अब तक इसमें मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। स्थिति को देखते हुए जो बाइडन ने आपातकालीन सहायता की घोषणा की है।
वाशिंगटन, एपी। अमेरिका के मिसिसिपी में शुक्रवार को आए टोरनेडो की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं, जबकि सैंकड़ों बेघर हो गए हैं। अधिकारियों की ओर बचाव कार्य जारी है।
सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में दी गई आर्थिक मदद
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को मिसिसिपी के लिए आपातकालीन सहायता की घोषणा की है। टोरनेडो से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र कैरोल, हम्फ्रीज, मुनरो और शार्की काउंटी की सहायता के लिए धन उपलब्ध कराए गए हैं। इससे बेघर लोगों के लिए अस्थायी आवास, घरों की मरम्मत आदि में सहायता मिलेगी।
113 किलोमीटर के इलाके से होकर गुजरा टोरनेडो
शक्तिशाली टोरनेडो 113 किलोमीटर की रफ्तार से कई इलाकों से होकर गुजरा। इसने भीषण तबाही मचाई है। बचाव दल रविवार को मलवे के ढेर में बचे लोगों की तलाश करते रहे। बेघर हुए सैंकड़ों लोगों को अस्थायी आवास तक पहुंचाने का कार्य जारी था। प्रशासन कुल क्षति का अनुमान लगा रहा है।
पेरिलौक्स ने कहा कि प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि टोरनेडो ने सिल्वर सिटी के उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने से पहले रोलिंग फोर्क के दक्षिण-पश्चिम में विनाश का मार्ग शुरू किया और तचुला, ब्लैक हॉक और विनोना की ओर आगे बढ़ा।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस बीच राष्ट्रीय मौसम सेवा केंद्र की ओर से पूर्वी लूसियाना, दक्षिण मिसिसिपी और केंद्रीय अल्बामा में रविवार को और खराब मौसम का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि तेज हवा के साथ ओले पड़ने के आसार हैं। वहीं, टोरनेडो आने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम केंद्र से जुड़े जैक्सन ने शनिवार को ट्वीट में कहा था कि अबतक के आंकड़ों के आधार पर टोरनेडो को प्रारंभिक ईएफ-4 रेटिंग प्राप्त हुई है। केंद्र के अनुसार, ईएफ-4 टारनेडो में 265 किलोमीटर से 320 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच हवा की गति होती है। हालांकि, इस संबंध में अभी और जानकारी एकत्र की जा रही है।