Move to Jagran APP

अमेरिका और उत्तर कोरिया में जल्द हो सकती है बातचीत, यूएस विभाग ने कहा- हमारी 'शत्रुतापूर्ण मंशा' नहीं

संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के राजदूत ने इससे पहले अमेरिका पर शत्रुतापूर्ण नीति जारी रखने का आरोप लगाया था और मांग की थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास को स्थायी रूप से समाप्त कर दे।

By Neel RajputEdited By: Published: Thu, 30 Sep 2021 08:55 AM (IST)Updated: Thu, 30 Sep 2021 08:55 AM (IST)
अमेरिका और उत्तर कोरिया में जल्द हो सकती है बातचीत, यूएस विभाग ने कहा- हमारी 'शत्रुतापूर्ण मंशा' नहीं
अमेरिका ने कहा हम अभी भी बातचीत को तैयार हैं

वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिका ने उत्तर कोरिया (North Korea) से बातचीत की मंशा जाहिर की है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अमेरिकी विभाग ने कहा है कि उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिका की 'शत्रुतापूर्ण मंशा' नहीं है, वह अभी भी बातचीत के लिए तैयार है।

prime article banner

संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के राजदूत ने इससे पहले अमेरिका पर शत्रुतापूर्ण नीति जारी रखने का आरोप लगाया था और मांग की थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास को स्थायी रूप से समाप्त कर दे। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ भी संबंधों को सुधारने की पेशकश की है।

उत्तर कोरिया ने बुधवार को दावा किया कि उसने एक नई हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। सरकारी मीडिया कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि मिसाइल मंगलवार को अपने पहले परीक्षण के दौरान रक्षा विज्ञानियों द्वारा निर्धारित प्रमुख तकनीकी लक्ष्यों पर खरी उतरी। एजेंसी ने चमकीली नारंगी रंग की लपटों के बीच हवा में उड़ती मिसाइल की एक तस्वीर भी जारी की है। गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया और जापान के अधिकारियों ने एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण किए जाने की बात कही थी।

दक्षिण कोरिया के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) दक्षिण कोरिया के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं। उन्होंने ऐसे संकेत दिए हैं। किम ने अक्टूबर में दक्षिण कोरिया के साथ रुकी हुई संचार लाइनों को बहाल करने की इच्छा जताई की है। उत्तर कोरिया चाहता है कि अमेरिका के नेतृत्व वाले आर्थिक प्रतिबंधों से राहत दिलाने में दक्षिण कोरिया उसकी मदद करे। प्योंगयांग ने इस महीने अपनी पहली मिसाइल परिक्षण के बाद सियोल के साथ सशर्त बातचीत की पेशकश की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.