Move to Jagran APP

मुझे उड़ने दो..

विश्व महिला दिवस (आठ मार्च पर विशेष) : मुझे मुक्त गगन की ऊंचाइयां छूने दो। बेशक मेरा सहयोग मत करो, मुझे पैसे भी मत दो, मेरे लिए चिंता भी मत करो, लेकिन इतनी गुजारिश है कि मेरा रास्ता मत रोको। आधुनिक महिला की यह आवाज आज उनकी जिजीविषा की द्योतक बन चुकी है। हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना मुकाम स्थापित किया है।

By Edited By: Published: Fri, 08 Mar 2013 09:44 AM (IST)Updated: Fri, 08 Mar 2013 09:47 AM (IST)
मुझे उड़ने दो..

विश्व महिला दिवस (आठ मार्च पर विशेष) : मुझे मुक्त गगन की ऊंचाइयां छूने दो। बेशक मेरा सहयोग मत करो, मुझे पैसे भी मत दो, मेरे लिए चिंता भी मत करो, लेकिन इतनी गुजारिश है कि मेरा रास्ता मत रोको। आधुनिक महिला की यह आवाज आज उनकी जिजीविषा की द्योतक बन चुकी है। हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना मुकाम स्थापित किया है। मुश्किलें हैं, लेकिन अपनी इच्छाशक्ति के बूते आधी आबादी ने सभी मंजिलें प्राप्त की हैं।

loksabha election banner

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: 1975 को अंतरराष्ट्रीय महिला वर्ष के रूप में मनाया गया। इसी साल के आठ मार्च को संयुक्त राष्ट्र में महिला दिवस के रूप में मनाना शुरू किया। 1977 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव पारिक करके 8 मार्च को महिला अधिकारों और अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र दिवस की घोषणा की गई

मताधिकार

- 1911 में ऐसे केवल दो देश थे जहां महिलाओं को वोट डालने का अधिकार था, आज यह अधिकार करीब सभी देशों में प्राप्त है

- दुनिया में हर पांच में से एक सांसद महिला है

173- अनिवार्य रूप से सवेतन मातृत्व अवकाश प्रावधान वाले देश

125: घरेलू हिंसा को गैरकानूनी घोषित करने वाले देश

117: कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को गैरकानूनी घोषित करने वाले देश

117: ऐसे देश जहां पुरुष और महिला को समान वेतन दिए जाने का कानून है

115: संपत्ति में महिलाओं को बराबर अधिकार देने वाले देश

महिला 'पॉवर'

- 2001 की जनगणना के अनुसार देश में महिलाओं की कार्य भागीदारी दर 1981 में 19.7 फीसद से बढ़कर 25.7 फीसद पहुंच चुकी है। पुरुषों में यह दर 1981 के 52.6 से घटकर 51.9 फीसद पर पहुंच गई है

- देश में आधे करोड़ से अधिक महिलाएं संगठित क्षेत्रों में काम कर रही हैं

- केंद्र सरकार की नौकरियों में 7.53 फीसद महिला हिस्सेदारी है

उपभोक्ता नंबर 1:

दुनिया का सालाना उपभोक्ता खर्च 18.4 ट्रिलियन डॉलर है। महिलाएं इसके 65 फीसद हिस्से को नियंत्रित या प्रभावित करती हैं। यह हिस्सेदारी करीब 12 ट्रिलियन डॉलर या भारतीय अर्थव्यवस्था के दस गुने के बराबर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले पांच साल में इस उपभोक्ता खर्च में महिला हिस्सेदारी और बड़ी हो सकती है जब महिलाओं की वैश्विक आय 13 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 18 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। यह रकम भारत और चीन की संयुक्त अर्थव्यवस्था का दोगुना है। भारत में करीब 57 करोड़ की ताकतवर आधी आबादी हर क्षेत्र में बुलंदियां छूने को बेकरार दिखती है।

देश में महिला सांसद

लोकसभा, कुल सीटें, महिला उम्मीदवार, जीतीं, कुल सीटों का प्रतिशत, कुल महिला उम्मीदवारों का प्रतिशत

पहली-1952, 489, -,-,-,-

दूसरी-1957, 494, 45, 22, 4.45, 48.89

तीसरी-1962, 494, 66, 31, 6.27, 46.97

चौथी-1967, 520, 67, 29, 5.57, 43.58

पांचवीं-1971, 518, 86, 21, 4.05, 24.41

छठी-1977, 542, 70, 19, 3.50, 27.14

सातवीं-1980, 542, 143, 28, 5.16, 19.58

आठवीं-1984, 542, 162, 42, 7.74, 25.93

नौवीं- 1989, 543, 198, 29, 5.34, 14.64

दसवीं-1991, 543, 326, 37, 7.10, 11.35

11वीं-1996, 543, 599, 40, 7.36, 6.68

12वीं-1998, 543, 274, 43, 7.91, 15.69

13वीं-1999, 543, 284, 49, 9.02, 17.25

14वीं-2004, 543, 355, 45, 8.29, 12.67

- 1995 में दुनिया में कुल 11.3 फीसद महिला सांसद थीं। 2012 में 19.7 फीसद हिस्सेदारी हुई। सात साल में 75 फीसद इजाफा

- 1991 में भारतीय महिला सांसदों की हिस्सेदारी 9.7 फीसद थी, 2012 में यह बढ़कर 10.96 फीसद पहुंची

वैश्विक स्तर पर हुए एक अध्ययन के अनुसार रोजगार और शिक्षा में लैंगिक असमानता के चलते देशों की जीडीपी का करीब एक फीसद उन्हें सालाना चपत लगती है। एशियाई देशों को हर साल इसी वजह से अधिकतम 42-47 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ता है।

क्षेत्रवार धमक (देश में)

उच्च शिक्षा (100 छात्रों पर छात्राएं)

कला-77

विज्ञान-71

वाणिज्य-61

शिक्षा-82

इंजीनियरिंग-टेक्नीकल-36

मेडिसिन-90

जीवन प्रत्याशा (जन्म के समय) (साल में)

साल, पुरुष, महिला, कुल

1901, 22.6, 23.3, 22.9

1951, 41.9, 40.6, 41.3

2006, 62.6, 64.2, 63.4

मतदाता (फीसद में)

साल, पुरुष, महिला, कुल

1962, 63.31, 46.63, 55.42

1977, 65.63, 54.91, 60.49

1984, 68.18, 58.60, 63.56

1989, 66.13, 57.32, 61.95

1999, 63.97, 55.64, 59.99

2004, 55.70, 53.60, 58.00

2009,-, -, 54.4

खेल में दम (ओलंपिक में महिला खिलाड़ियों की भागीदारी)

स्थान व साल, पुरुष, महिला

एथेंस-1896, 245, 0

पेरिस-1900, 1206, 19

एंटवर्प-1920, 2591, 77

बर्लिन-1936, 3738, 328

रोम-1960, 4736, 610

म्युनिख-1972, 6065, 1058

लॉसएंजल्स-1984, 5230, 1567

बार्सीलोना-1992, 6659, 2708

अटलांटा-1996, 7061, 3683

एथेंस-2004, 6296, 4329

बीजिंग-2008, 6250, 4746.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.