West Bengal: बच्ची से दरिंदगी के बाद ममता सरकार के खिलाफ सड़कों पर आईं महिलाएं, बोलीं- हमें न्याय चाहिए, योजना नहीं
बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में जांच की प्रगति पर निराशा व्यक्त करते हुए स्थानीय महिलाओं ने कहा कि वे न्याय चाहती हैं न कि राज्य सरकार की वित्तीय सहायता योजना लक्ष्मी भंडार का लाभ। बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस चौकी में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी थी।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में जांच की प्रगति पर निराशा व्यक्त करते हुए स्थानीय महिलाओं ने कहा कि वे न्याय चाहती हैं, न कि राज्य सरकार की वित्तीय सहायता योजना लक्ष्मी भंडार का लाभ।
कुलतली में बुधवार को महिलाएं एक बरगद के पेड़ के पास इकट्टा हुईं और उन्होंने देवी दुर्गा से अपनी सुरक्षा और बच्ची के लिए न्याय को लेकर प्रार्थना की। इस दौरान एक महिला ने कहा कि हमें लक्ष्मी भंडार या कन्याश्री योजनाएं नहीं चाहिए। हमें अपने बच्चों की सुरक्षा चाहिए।
ममता सरकार की एक लोकप्रिय वित्तीय सहायता योजना
लक्ष्मी भंडार बंगाल में ममता सरकार की एक लोकप्रिय वित्तीय सहायता योजना है, जिसके तहत राज्य में सामान्य श्रेणी की महिलाओं को 1,000 रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को 1,200 रुपये का मासिक भत्ता प्रदान किया जाता है।एक अन्य स्थानीय महिला ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा कहां है? हमने संदेशखाली की घटना देखी और आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में एक महिला डाक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या की वारदात भी। अब हमने यहां एक बच्ची को और खो दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।