Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

West Bengal News: स्कूल भर्ती घोटाले में ED के सामने पेश हुए बंगाल के जेल मंत्री, आवास पर पड़ चुका है छापा

West Bengal News पश्चिम बंगाल के जेल मंत्री बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। एक अधिकारी के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी ने स्कूल भर्ती घोटाले में पूछताछ की खातिर बुलाया था। इससे पहले मार्च महीने में ईडी मंत्री के आवास पर छापेमारी भी कर चुकी है। जेल मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा बोलपुर विधानसभा सीट से तीन बार से विधायक हैं।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Wed, 04 Sep 2024 04:25 PM (IST)
Hero Image
ईडी के सामने पेश हुए बंगाल के जेल मंत्री।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के जेल मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा स्कूल भर्ती घोटाले से संबंधित जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री सिन्हा को कुछ दिन पहले ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था और बुधवार को सुबह वह कोलकाता के साल्टलेक इलाके में स्थित सीजीओ कम्प्लेक्स में एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में कौन होगा विपक्ष का CM फेस? शरद पवार ने कर दिया साफ

मार्च में ईडी ने आवास पर मारा था छापा

ईडी ने मार्च में राज्य में स्कूल भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर बीरभूम जिले के बोलपुर से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लगातार तीन बार के विधायक और मंत्री सिन्हा के आवास पर छापा मारा था। ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान एक मोबाइल फोन और करीब 40 लाख रुपये नकदी बरामद की थी।

सीएम ममता बनर्जी ने सौंपा जेल विभाग का प्रभार

सिन्हा के पास जेल के अलावा लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विभाग का भी प्रभार है। पिछले महीने वन विभाग की एक महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार और उन्हें धमकी के आरोप में जब अखिल गिरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर जेल मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था, इसके कुछ दिनों बाद ममता ने मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए जेल विभाग का प्रभार उन्हें सौंप दिया था।

यह भी पढ़ें: आतंकी क्यों रखते हैं हिंदू नाम? जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP का दावा कर देगा हैरान