Move to Jagran APP

West Bengal Coronavirus Lockdown Effect: दिनभर बैंक में काम, बाकी समय समाज सेवा के नाम

लॉकडाउन में लोगों को रुपये-पैसे की तकलीफ न हो इसके लिए वे दिनभर बैंक में काम कर रहे हैं और उसके बाद जो समय मिल रहा है उसमें सड़क पर उतरकर समाज सेवा कर रहे हैं।

By Preeti jhaEdited By: Published: Wed, 13 May 2020 01:38 PM (IST)Updated: Wed, 13 May 2020 01:38 PM (IST)
West Bengal Coronavirus Lockdown Effect: दिनभर बैंक में काम, बाकी समय समाज सेवा के नाम
West Bengal Coronavirus Lockdown Effect: दिनभर बैंक में काम, बाकी समय समाज सेवा के नाम

कोलकाता, जागरण संवाददाता। लॉकडाउन में लोगों को रुपये-पैसे की तकलीफ न हो, इसके लिए वे दिनभर बैंक में काम कर रहे हैं और उसके बाद जो समय मिल रहा है, उसमें सड़क पर उतरकर समाज सेवा कर रहे हैं। ये हैं ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की कोलकाता अर्बन जोनल यूनिट के कर्मठ पदाधिकारी और सदस्य, जो इस मुश्किल घड़ी में दोहरी भूमिका अदा कर रहे हैं।

loksabha election banner

एसोसिएशन के जोनल सचिव कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया-'हम सरकार के निर्देशानुसार बैंकिंग सेवाओं को जितना हो सके, जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि लोगों को रुपये-पैसे की तकलीफ न हो। वेतनभोगी वर्ग और विभिन्न क्षेत्रों को कोविड एमरजेंसी लोन भी मुहैया करा रहे हैं। बैंकिंग सेवाओं के साथ ही हम समय निकालकर अपनी तरफ से जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं।

कोरोना प्रभावितों की सहायता के लिए सदस्यों ने आर्थिक योगदान किया है। एसोसिएशन के राज्य सचिव विश्वरंजन राय के मार्गदर्शन में हमने जादवपुर इलाके में 100 जरूरतमंद लोगों में चावल, दाल और तेल वितरित किए हैं।आगे भी इसे जारी रखा जाएगा। इसमें हम शारीरिक दूरी के नियम का पूरा ध्यान रख रहे हैं और चेहरे पर मास्क लगाकर अनाज वितरित कर रहे हैं। ' इस नेक काम में जोनल अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौबे, सहायक सचिव कौशिक बसाक, इलाहाबाद बैंक की बांधाघाट शाखा के प्रबंधक राकेश कुमार के अलावा उत्सव गुहा ठाकुरता और सुदीप सेनगुप्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। एसोसिएशन सालभर समाज सेवा से जुड़े कार्यों में जुटा रहता है। 

बंगाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2173

 बंगाल में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के फिर 110 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2173 हो गया है जिनमें 1363 एक्टिव केस है। इसके साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 8 और लोगों की मौत हुई है, इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 126 हो गया है। राज्य के गृह सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने यह जानकारी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.