Move to Jagran APP

बंगाल में 24 घंटे में 39 मौतें व 2112 नए मामले आए, संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पार

बंगाल में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान सोमवार को 39 लोगों की मौत हुई एवं 2112 नए मामले आए। एक दिन पहले भी 40 मौतें हुई थी एवं 2341 नए मामले आए थे।

By Vijay KumarEdited By: Published: Mon, 27 Jul 2020 09:06 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 09:06 PM (IST)
बंगाल में 24 घंटे में 39 मौतें व 2112 नए मामले आए, संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पार
बंगाल में 24 घंटे में 39 मौतें व 2112 नए मामले आए, संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान सोमवार को 39 लोगों की मौत हुई एवं 2112 नए मामले आए। एक दिन पहले भी 40 मौतें हुई थी एवं 2341 नए मामले आए थे। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार को पार कर गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 60830 हो गई है जिनमें 19502 एक्टिव केस है।

loksabha election banner

वहीं मरने वालों की संख्या 1411 हो गई है।हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 39917 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2166 मरीजों को छुट्टी दी गई है। एक दिन पहले भी रिकॉर्ड 2097 मरीजों को छुट्टी दी गई थी। रिकवरी रेट बढ़कर 65.62 फीसद हो गया है, जो एक दिन पहले 64.29 फीसद था। वहीं, पिछले 24 घंटे में जो 39 मौतें हुई है उनमें उत्तर 24 परगना में सर्वाधिक 14, कोलकाता में 10, हुगली में तीन,  हावड़ा, दार्जिलिंग, दक्षिण 24 परगना व बीरभूम में 2- 2 एवं पश्चिम मेदिनीपुर, जलपाईगुड़ी, मालदा व पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।  इसके अलावा पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 17005 नमूनों की जांच हुई है। शनिवार को 16045 नमूनों की जांच हुई थी।

इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 8,22,190 नमूनों की जांच हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि लगातार 10वें दिन राज्य में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं एवं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी 2341 नए मामले आए थे एवं 40 मौतें हुई थी। शनिवार को 2404 नए मामले आए थे एवं रिकॉर्ड 42 मौतें हुई थी। शुक्रवार को 2216 नए मामले आए थे एवं 35 मौतें हुई थी। गुरुवार को रिकॉर्ड 2436 नए मामले आए एवं 34 मौतें हुई थी।  

कोलकाता से फिर सबसे ज्यादा 552 व उत्तर 24 परगना से 493 नए मामले आए  

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी कोलकाता से एक बार फिर सर्वाधिक 552 नए मामले आए हैं। एक दिन पहले भी कोलकाता से 648 नए मामले आए थे। कोलकाता में संक्रमितों की कुल संख्या 18753 हो गई है, जिनमें 6166 एक्टिव केस है।कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 696 लोगों की मौत हो चुकी है।इसके बाद उत्तर 24 परगना से 493 (एक दिन पहले 542), हावड़ा से 174, दक्षिण 24 परगना से 118 एवं हुगली से 79 नए मामले आए हैं। उत्तर 24 परगना में संक्रमितों का आंकड़ा 12901 (4678 एक्टिव केस), हावड़ा में 6927 (1979 एक्टिव केस), दक्षिण 24 परगना में 4560 (1426 एक्टिव केस) एवं हुगली में 2956 (871 एक्टिव केस) हो गया है। इसके अलावा उत्तर दिनाजपुर से 78, दार्जिलिंग से 72, नदिया से 66, पश्चिम मेदिनीपुर से 61, पूर्व मेदिनीपुर व मालदा से 57- 57, जलपाईगुड़ी से 48, पूर्व बर्धमान से 46, पश्चिम मेदिनीपुर से 44, मुर्शिदाबाद से 39, दक्षिण दिनाजपुर से 32, बांकुड़ा से 31, कूचबिहार से 23, बीरभूम से 22, पुरुलिया से 18 एवं अलीपुरद्वार जिले से 2 नए मामले सामने आए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.