Move to Jagran APP

Kolkata: विश्व भारती ने अमर्त्य सेन से शांतिनिकेतन में लीज पर ली गई जमीन सौंपने को कहा, भेजा पत्र

Kolkata News विश्व भारती ने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन (Amartya Sen) को एक पत्र भेजा जिसमें उन्होंने परिसर में 13 डेसिमल भूमि पर अनधिकृत कब्जे का आरोप लगाया और उन्हें जल्द से जल्द भूमि सौंपने के लिए कहा है। पत्र 24 जनवरी 2023 का है।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyPublished: Wed, 25 Jan 2023 12:13 PM (IST)Updated: Wed, 25 Jan 2023 12:13 PM (IST)
Kolkata: विश्व भारती ने अमर्त्य सेन से शांतिनिकेतन में लीज पर ली गई जमीन सौंपने को कहा, भेजा पत्र
Visva Bharati asks Amartya Sen to hand over Santiniketan land

कोलकाता, एजेंसी। Visva Bharati to Amartya Sen: विश्व भारती ने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को पत्र भेजा है। पत्र में उनसे पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन में कब्जा किए गए एक भूखंड को लौटाने के लिए कहा गया है। शांति निकेतन का आरोप है कि अमर्त्य सेन ने अवैध रूप से इस जमीन पर कब्जा कर रखा है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के उप पंजीयक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री का निवास एक ऐसे क्षेत्र में बनाया गया है, जिसमें अतिरिक्त 13 डिसमिल भूमि शामिल है।

loksabha election banner

अनधिकृत कब्जा है

विश्वविद्यालय ने ये भी कहा कि वो अपने प्रतिनिधियों और सर्वेक्षणकर्ता या सेन की ओर से प्रतिनियुक्त अधिवक्ता का एक संयुक्त सर्वेक्षण करने के लिए तैयार है, ताकि दावों को सत्यापित किया जा सके। पत्र में कहा गया है कि रिकॉर्ड, भौतिक सर्वेक्षण और सीमांकन से ये पता चला है कि विश्व भारती से संबंधित 13 डिसमिल भूमि पर आपका अनधिकृत कब्जा है। इसमें कहा गया, 'आपसे अनुरोध है कि उक्त 13 डिसमिल जमीन जल्द से जल्द विश्वविद्यालय को सौंप दी जाए।'

अमर्त्य सेन के पिता ने लीज पर ली थी जमीन

विश्वविद्यालय की प्रवक्ता महुआ बनर्जी ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता के पिता आशुतोष सेन ने 1943 में विश्वविद्यालय से 125 डिसमिल जमीन पट्टे पर ली थी। जनवरी 2021 में विश्व भारती के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती ने सेन के परिवार पर परिसर में जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया था। सेन ने तब कहा था कि प्लॉट लंबी अवधि के लिए लीज पर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले आरोप लगाया था कि विश्व भारती के अधिकारी बीजेपी की नीतियों और विचारधारा की आलोचना करने के लिए सेन को परेशान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Lucknow Building Collapse: लखनऊ अलाया अपार्टमेंट हादसे में पहली मौत, सिविल अस्पताल के निदेशक ने की पुष्‍ट‍ि

BBC Documentary Row: एके एंटनी के बेटे अनिल ने छोड़ी कांग्रेस, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में दिया था BJP का साथ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.