TMC: तृणमूल कांग्रेस ने 20 राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की, सौगत व डेरेक को भी मिली जगह
बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को पार्टी के नए राष्ट्रीय व प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी की। इसमें 20 राष्ट्रीय प्रवक्ता जबकि 40 प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा का नाम सबसे उपर है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को पार्टी के नए राष्ट्रीय व प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी की। इसमें 20 राष्ट्रीय प्रवक्ता जबकि 40 प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं। सूची में कई पुराने चेहरों के साथ पिछले साल पार्टी की पुरानी कार्यसमिति को भंग किए जाने के समय राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की सूची से बाहर किए गए वरिष्ठ सांसद सौगत राय व राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन को फिर से जगह दी गई है। इसके अलावा कई नए नेताओं को भी मौका दिया गया है।
सूची में अमित मित्रा का नाम सबसे उपर
तृणमूल ने एक बयान जारी कर कहा कि हमारी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में प्रवक्ताओं की नई सूची की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा का नाम सबसे उपर है। इसके बाद मंत्री बाबुल सुप्रियो, चंद्रिमा भट्टाचार्य, डेरेक ओ ब्रायन, राज्यसभा सदस्य जवाहर सिरकर, लोकसभा सांसद काकोली घोष दस्तीदार, कीर्ति आजाद, ललितेश त्रिपाठी, सांसद महुआ मोइत्रा, मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा, नदीमुल हक, रिपुन बोरा, साकेत गोखले, वरिष्ठ सांसद सौगत राय, मंत्री शशि पांजा, सुगत बोस, राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय, सुष्मिता देव, राजानो डेमेलो व विधायक विवेक गुप्ता के नाम हैं।
बाबुल सुप्रियो और कीर्ति आजाद को दी गई है जगह
इनमें भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल होने वाले बाबुल सुप्रियो एवं कांग्रेस छोड़कर आने वाले कीर्ति आजाद व मुकुल संगमा को पिछले साल जुलाई में राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया था। इन तीनों को फिर से जगह दी गई है। उत्तर प्रदेश से आने वाले ललितेश त्रिपाठी को भी पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है।
डेरेक ओ ब्रायन को बनाया गया पार्टी के मीडिया सेल का संयोजक
तृणमूल द्वारा जारी बयान के अनुसार, इनमें डेरेक ओ ब्रायन को पार्टी के मीडिया सेल का संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं, 40 लोगों के प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची में कुणाल घोष को फिर से जगह मिली है। इसके अलावा इसमें अन्य प्रमुख नामों में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु, राज्यसभा सदस्य दोला सेन, मंत्री मानस रंजन भुइयां, मानव जायसवाल, तापस राय, विजय उपाध्याय, जयप्रकाश मजूमदार सहित कई अन्य नेताओं को फिर से प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।