Move to Jagran APP

ट्रैक पर पड़े छात्र के शव को रौंदती रही ट्रेनें

-खड़दह व फुलेश्वर में रेल पुलिस का अमानवीय चेहरा -दो घंटे बाद रेल पुलिस को आया होश तो

By JagranEdited By: Published: Tue, 14 Aug 2018 11:10 PM (IST)Updated: Tue, 14 Aug 2018 11:10 PM (IST)
ट्रैक पर पड़े छात्र के शव को रौंदती रही ट्रेनें
ट्रैक पर पड़े छात्र के शव को रौंदती रही ट्रेनें

-खड़दह व फुलेश्वर में रेल पुलिस का अमानवीय चेहरा

prime article banner

-दो घंटे बाद रेल पुलिस को आया होश तो हटाया शव

-फुलेश्वर स्टेशन में 6 घंटे तक प्लेटफार्म पर तड़पने के बाद यात्री ने तोड़ा दम

जेएनएन, कोलकाता : पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे में रेल पुलिस के अमानवीय चेहरे ने सभी को शर्मसार कर दिया। सियालदह डिवीजन के खड़दह स्टेशन में ट्रैक को पार करते वक्त ट्रेन से कटे छात्र का शव 2 घंटे तक पड़ा रहा। इस दौरान कई ट्रेनें क्षत-विक्षप्त शव के ऊपर से गुजरती चली गई। इसके बाद सियालदह से डोम के पहुंचने पर जीआरपी ने शव को उठाया। जबकि खड़गपुर डिवीजन के फुलेश्वर स्टेशन में अधेड़ यात्री उपचार के अभाव में तड़पता रहा। करीब छह घंटे बाद रेल प्रशासन को होश आने पर यात्री को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, मालदा जिले के शमसी स्टेशन के पास प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को टोटो चालक ने अस्पताल में भर्ती करवा कर मानवीयता का परिचय दिया। सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10.50 बजे खड़दह निवासी सुमन मित्रा नामक युवक कान में हैड फोन लगाकर संगीत की धुन में स्टेशन के पास लेवल क्रासिंग को पार कर रहा था। इसी बीच 4 नंबर लाइन पर सामने से आर रही डाउन आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक ने युवक को देख हार्न बजाना शुरू कर दिया। लेकिन हैड फोन की वजह से युवक हार्न की आवाज को सुन नहीं पाया और ट्रेन से कटकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम सुमन मित्रा बताया गया है। वह खड़दह वीसी कालेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था। सूचना के बावजूद आरपीएफ और जीआरपी मौन धारण करे रही। घंटों शव के ट्रैक पर पड़े होने से कई ट्रेनें उसके ऊपर से गुजर गई। दोपहर करीब 1.20 बजे सियालदह से डोम के पहुंचने पर शव को हटाया गया। इसके अलावा खड़गपुर डिवीजन के फुलेश्वर स्टेशन में मंगलवार सुबह करीब पांच बजे पचास वर्षीय एक अधेड़ की प्लेटफार्म 2 पर पहुंचने के बाद तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद वह कुर्सी पर ही लेट गया। आरोप है कि स्टेशन प्रबंधक को सूचना दिए जाने के बावजूद सक्रियता नहीं दिखाई गई। पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे पहुंची जीआरपी ने यात्री को उलूबेड़िया अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त दोनों घटनाओं ने रेलवे की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उधर, मालदा जिले के शमसी स्टेशन के पास टोटो चालक का मानवीय चेहरा नजर आया। गत दो दिन पूर्व स्टेशन के पास एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी लेकिन उधर से गुजरने वाले लोग अनदेखी करते रहे। इसी बीच एक टोटो चालक ने महिला को शमसी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सोमवार को महिला ने पुत्र संतान को जन्म दिया। मालदा के डीएम कौशिक भट्टाचार्य के अनुसार महिला का परिचय जानने का प्रयास किया जा रहा है। तब तक उसे किसी होम में भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इस मामले में चाइल्ड लाइन की चेयरमैन चैताली घोष सरकार के अनुसार शिशु के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके अलावा हावड़ा डिवीजन के रिसड़ा और श्रीरामपुर स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त एहसान अंसारी के रूप में की गई। सेवड़ाफुली जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल भेज दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.