कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक और प्राथमिक शिक्षा पर्षद के पूर्व अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के खिलाफ सीबीआइ ने हाल में लुकआउट नोटिस जारी किया है, हालांकि इसके बावजूद वे खुलेआम घूम रहे हैं। नदिया के पलाशीपाड़ा से विधायक भट्टाचार्य मंगलवार को विधानसभा में स्टैडिंग कमेटी की बैठक में भी शामिल हुए और लगभग दो घंटे तक यहां बीताकर बाहर निकले। इस दौरान कुछ समय के लिए विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में भी रहे। यहां तक कि निकलते समय विधानसभा के गेट पर उन्होंने मीडिया से भी बात की। हालांकि घोटाले व लुकआउट नोटिस के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
कहा, जांच में पूरा सहयाेग कर रहे
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा- जांच प्रक्रिया अभी चल रही है। इसीलिए हम फिलहाल इसपर कुछ नहीं कहेंगे। जहां तक जांच में सहयोग की बात है तो सीबीआइ को जब भी जरूरत हुई है मैंने पूरा सहयोग किया है। आगे भी पूरा सहयोग करेंगे। वहीं, फरार होने के सवाल पर उन्होंने बार-बार कहा कि हम घर पर थे। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने हाल में दावा किया था कि भट्टाचार्य से संपर्क नहीं हो रहा है। उनके फरार होने की खबरें सामने आई। बाद में सीबीआइ ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया। हालांकि भट्टाचार्य ने तीन दिन पहले सामने आकर कहा कि वह घर पर हैं और जांच में सहयोग कर रहे हैं। मालूम हो कि भट्टाचार्य विधानसभा में उच्च शिक्षा कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे। भट्टाचार्य विधानसभा में तीन कमेटी के सदस्य हैं।
हाई कोर्ट के आदेश पर अध्यक्ष पद से हटाये गये थे भट्टाचार्य
बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही है। इस मामले में हाई कोर्ट ने पिछले दिनों भट्टाचार्य को प्राथमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष पद से हटाने का आदेश दिया था। उसके बाद सीबीआइ उनसे कई बार पूछताछ भी कर चुकी है।