Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

टीएमसी नेता ने ममता बनर्जी के खिलाफ बोलने वालों को दी धमकी, अभिषेक बनर्जी ने दे डाली कड़ी चेतावनी

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की बदजुबानी जारी है। पिछले दिनों उत्तर 24 परगना जिले के टीएमसी नेता व पूर्व पार्षद अतीश सरकार ने एक सभा में पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ बोलने वालों को धमकी दी। टीएमसी नेता ने कहा कि अगर आपके घर के बाहर दीवारों पर आपकी मां और बहनों की गंदी तस्वीरें लटका दी तो शर्म के मारे बाहर नहीं आ पाएंगे।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 04 Sep 2024 05:45 AM (IST)
Hero Image
टीएमसी नेता ने ममता बनर्जी के खिलाफ बोलने वालों को दी धमकी

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की बदजुबानी जारी है। पिछले दिनों उत्तर 24 परगना जिले के टीएमसी नेता व पूर्व पार्षद अतीश सरकार ने एक सभा में पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ बोलने वालों को धमकी दी।

उन्होंने कहा कि हमारी प्यारी दीदी ( ममता बनर्जी) ने हमें बोला है कि अगर जरूरत पड़े तो फन उठाओ। अगर हमारे लड़कों ने फन उठाया तो संभाल पाएंगे ना आप लोग? अगर आपके घर के बाहर दीवारों पर आपकी मां और बहनों की गंदी तस्वीरें लटका दी तो शर्म के मारे बाहर नहीं आ पाएंगे। हमारे धैर्य की परीक्षा नहीं लीजिए। हालांकि तृणमूल जिला नेतृत्व ने सरकार को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

सरकारी डाक्टर आंदोलन कर रहे

बता दें कि राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, पार्टी सांसद डा. काकुली घोष व अरूप चक्रवर्ती, विधायक कंचन मल्लिक व लवली मैत्र ने भी आपत्तिजनक बयान दिए हैं। कंचन मल्लिक ने कहा है कि जो सरकारी डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं, वे बोनस और भविष्य निधि लेंगे तो?

वहीं लवली मैत्र ने कहा कि मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता पर अंगुली उठाने पर उसे किस तरह से नीचे करना होता है, यह हमें मालूम है। इससे पहले उदयन गुहा ने कहा था कि 'वे लोग' अगर एक बार दांत काटे तो पांच बार दांत काटना होगा। तभी उनका झूठ बोलना बंद होगा। डा. काकुली घोष ने कहा था कि जब वह मेडिकल की छात्रा थीं, उस दौरान एक चलन था-शिक्षकों की गोद में बैठकर छात्राएं पासिंग मा‌र्क्स प्राप्त करती थीं।

अभिषेक बनर्जी ने कड़ी चेतावनी दी

उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि शिक्षकों की गोद में बैठकर पासिंग मा‌र्क्स हासिल करने का चलन इतना बुरा रूप ले लेगा, हालांकि काकुली ने बाद में महिला डाक्टरों के बारे में की गईं अपमानजनक टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली थी। आरजी कर कांड को लेकर तृणमूल नेताओं की बदजुबानी पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कड़ी चेतावनी दी है।