Move to Jagran APP

बंगाल के युवा चित्रकार सौमक बनर्जी के घर चोरी, सोने व चांदी के कई मेडल सहित लाखों के गहने पर चोरों ने किए हाथ साफ

हावड़ा के दासनगर थाना इलाके में दिनदहाड़े चोरों ने बंगाल के उभरते युवा चित्रकार के घर भीषण चोरी के घटना को दिया अंजाम एक गोल्ड मेडल व 20 से 25 सिल्वर मेडल सहित लाखों के गहने व नकदी की चोरी

By PRITI JHAEdited By: Published: Fri, 08 Jan 2021 03:55 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jan 2021 03:55 PM (IST)
बंगाल के युवा चित्रकार सौमक बनर्जी के घर चोरी, सोने व चांदी के कई मेडल सहित लाखों के गहने पर चोरों ने किए हाथ साफ
चोरी की घटना से दुखी सौमक की मां।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल के एक उभरते व बेहद प्रतिभावान 16 वर्षीय युवा चित्रकार सौमक बनर्जी के घर  चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने उसके घर से एक गोल्ड मेडल व 20 से 25 सिल्वर मेडल के अलावा उसकी मां के लाखों के गहने व हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना हावड़ा के दासनगर थाना अंतर्गत बालीटिकुरी बामनपारा की है।

loksabha election banner

सौमक के पिता सत्यजीत बनर्जी ने दासनगर थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अनुसार, गुरुवार को उनके घर में दिनदहाड़े चोरी की इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब परिवार के सभी सदस्य सुबह में अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे। शाम में जब वे लोग घर लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरे पड़े थे। सौमक के दर्जनों मेडल सहित लाखों के गहने व अन्य सामान गायब थे।

इधर, घटना की शिकायत के बाद दासनगर थाने की पुलिस शुक्रवार सुबह सौमक के घर पहुंच कर घटनास्थल का पूरा मुआयना किया। उसके घर के आस-पास सड़कों पर लगे सीसीटीवी को भी पुलिस ने खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने फिलहाल कचरा चुनने वाले एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस का कहना है कि घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। इस घटना में जो भी लिप्त है वह जल्द ही पकड़ा जाएगा। सौमक के माता-पिता घर पर ही सिलाई मशीन व कपड़े सिलाई का कारोबार करते हैं। 

 सौमक व उसकी मां सोमा बनर्जी इलाके के बच्चों को चित्रकारी (पेंटिंग्स) भी सिखाती हैं। पिता सत्यजीत बनर्जी ने बताया कि घर से जिन सामानों की चोरी हुई है उसमें सौमक को चित्रकारी के लिए मिले एक गोल्ड मेडल, 20 से 25 सिल्वर मेडल, 20 से 22 हजार रुपये नकदी के अलावा उनकी पत्नी का दो सोने का पतला हार, 10 जोड़ी कान की बाली, चार पीस सोने की चूड़ी, दो पीस सोने का बाला व कुछ अन्य सामान शामिल है। उन्होंने बताया कि घर में जो भी कीमती सामान थे चोरों ने उसी पर हाथ साफ किया। उनके तीन घरों का दरवाजा तोड़कर चोरों ने अंदर दाखिल होकर अलमारी, संदूक आदि को तोड़ कर इस घटना को अंजाम दिया।

सैकड़ों की संख्या में मेडल और सर्टिफिकेट से भरे पड़े हैं सौमक के घर

बताते चलें कि छोटी उम्र से ही चित्रकारी का शौकीन सौमक को चित्रकारी के लिए अब तक सैकड़ों की संख्या में मेडल और सर्टिफिकेट मिल चुके हैं। जिला व राज्य स्तर से लेकर विभिन्न सरकारी व निजी संस्थाओं एवं स्कूल- कॉलेजों आदि की ओर से यह मेडल उसे मिले हैं। उसका एक पूरा घर उसके मेडल व सर्टिफिकेट से ही भरा हुआ है। चोरों ने उसके इन्हीं मेडल में से सोने व चांदी के जो सबसे कीमती मेडल थे उसको पार कर दिया। उसको जो कई जगहों पर कैश प्राइज मिला था उसपर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले सौमक ने बताया कि बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश व ओडिसा सहित कई और राज्य में भी वह चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार जीत चुका है।राज्य के कई मंत्रियों व अन्य सम्मानित लोगों के हाथों से वह पुरस्कृत हो चुका है। बंगाल सरकार की ओर से उसे स्कॉलरशिप भी मिलता है।

मेडल की चोरी से सौमक व उसके माता-पिता बेहद निराश

सौमक व उसके माता-पिता उसके मेडल की चोरी से सबसे ज्यादा निराश हैं। इधर, दिनदहाड़े इस चोरी की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली व सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। इलाके के लोग इस घटना को लेकर भयभीत हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का भंडाफोड़ हो जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.