Move to Jagran APP

कोलकाता की 'मिष्टी दोई' की मुरीद थी श्रीदेवी

गौरतलब है कि कोलकाता से श्रीदेवी का पुराना जुड़ाव रहा है। श्रीदेवी के असमय निधन से टालीवुड भी शोक में डूबा।

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 26 Feb 2018 11:41 AM (IST)Updated: Mon, 26 Feb 2018 11:53 AM (IST)
कोलकाता की 'मिष्टी दोई' की मुरीद थी श्रीदेवी
कोलकाता की 'मिष्टी दोई' की मुरीद थी श्रीदेवी

कोलकाता, जागरण संवाददाता। बालीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी को कोलकाता की मिष्ठी दोई (मीठी दही) बेहद पसंद थी। पिछले साल अपनी फिल्म 'मॉम' के प्रचार के सिलसिले में महानगर आने पर उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था। एक पत्रकार ने जब उनसे कोलकाता के खानपान के बारे में पूछा था तो उन्होंने झट से कहा कि उन्हें यहां की मिष्टी दोई काफी पसंद है, हालांकि रसगुल्ला वह कभी-कभी ही खाती हैं। श्रीदेवी ने बताया था कि उन्हें कोलकाता का माछ-भात (मछली-भात) भी काफी पसंद है। 

loksabha election banner

कोलकाता की विरासती इमारतें भी उन्हें आकर्षित करती थीं। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस शहर की विरासती इमारतें काफी पसंद हैं। गौरतलब है कि कोलकाता से श्रीदेवी का पुराना जुड़ाव रहा है। 1986 के दिसंबर महीने में विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन में आयोजित हुए एक कंसर्ट में श्रीदेवी ने एक लाख लोगों के सामने परफार्म कर उन्हें मुग्ध कर दिया था। 'होप 86' नामक उक्त कंसर्ट का आयोजन चैरिटी के लिए किया गया था। कंसर्ट का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने किया था।

श्रीदेवी के असमय निधन से टालीवुड भी शोक में डूबा

मशहूर फिल्म अदाकारा श्रीदेवी के असमय निधन से टालीवुड ने गहरा शोक जताया है। बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी ने ट्वीट किया-'मेरे पास कहने को शब्द नहीं हैं। सुबह-सुबह भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी की मृत्यु की खबर सुनकर हैरान रह गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।'

अभिनेता जीत ने कहा-'श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं और उनके परिवार को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं। हमारी संवेदनाएं।'

वरिष्ठ अभिनेता सब्यसाची चक्रवर्ती ने कहा-' ये उनके जाने की उम्र नहीं थी। वे रहतीं तो उनका और भी बहुत सारा काम देखने को मिलता, जो आने वाली पीढि़यों के लिए प्रेरणादायी होता।'

अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी ने कहा-'मैं बीमार महसूस कर रही हूं। कृपया कोई मुझे कहे कि यह एक अफवाह है..प्लीज।'

अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा ने कहा-'वे एक लाजवाब अभिनेत्री थीं। मैं यकीन नहीं कर पा रही कि वे अब नही हैं। हमारे लिए वे जैसी थीं, वैसी ही रहेंगी।'

अभिनेत्री चैती घोषाल ने कहा-'ऐसा लग रहा है कि परिवार के किसी सदस्य को खो दिया। बचपन में श्रीदेवी की फिल्मों के वीडियो कैसेट खरीदकर देखा करती थी। उनके जैसे कपड़े पहनकर सजने की कोशिश करती थी। श्रीदेवी की आवाज में अद्भुत मिठास थी।'

फिल्मकार कौशिक गांगुली ने कहा-'एक बड़ी स्टार होने के साथ-साथ वे बेहद दक्ष अभिनेत्री थीं और यही उनका हथियार भी था। एक अप्रत्याशित और मर्माहत करने वाली घटना घट गई। उनके निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।'

अभिनेत्री गार्गी राय चौधरी ने कहा-'श्रीदेवी की आंखों में एक अद्भुत चमक थी। मैंने सुना है कि कोई भी शॉट देने से पहले वे आंखें बंद रखती थीं। शॉट शुरू होने पर वे आंखें खोलती थीं। उन्होंने सिखाया कि 15 साल बाद फिल्मों में वापसी करके भी मन जीता जा सकता है। उनसे और भी बहुत कुछ पाना बाकी था।' फिल्म निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने कहा-'सदमा, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'

निर्माता-निर्देशक अ¨रदम सील ने कहा-'सुबह उठकर एक अविश्वसनीय खबर सुनी। एक अपूरणीय क्षति।'

फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पाल ने कहा-बालीवुड में पहला ब्रेक मुझे श्रीदेवी ने ही दिया था। वे मुझे काफी स्नेह करती थीं।' अभिनेता शाश्वत चटर्जी ने कहा-'उनका शरीर भले खत्म हो गया हो लेकिन एक कलाकार कभी नहीं मरता। वे एक सुपरस्टार की तरह गई हैं। अभिनेत्री इंद्राणी हलदर ने कहा-'हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहा जाता है लेकिन हमारे पीढ़ी की ड्रीम गर्ल श्रीदेवी थीं। वे ऑन एवं ऑफ स्क्रीन बिल्कुल अलग पर्सनलिटी थीं। वे एक आम इंसान की तरह नियमित रूप से जुहू के एक मंदिर में पूजा करने जाया करती थीं। वे बहुत शांत स्वभाव की थीं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.