राज्य ब्यूरो, कोलकाता। नंदीग्राम से भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार को कहा कि बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को जल्द लागू किया जाएगा। नदिया जिले के नवद्वीप में आयोजित किए गए मतुआ मेले में एक सभा को संबोधित की।

सुवेंदु अधिकारी ने कहा- 'बंगाल की मुख्यमंत्री सीएए लागू करने नहीं दे रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में बंगाल के ठाकुरनगर आकर जो वादा किया था, उसके मुताबिक लोकसभा और राज्यसभा में सीएए को अनुमोदित कराया गया है। हम सभी इसके लागू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके लिए अब ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा।'

भाजपा नेता ने आगे कहा, 'मुख्यमंत्री सीएए का विरोध कर रही हैं। वह कह रही हैं कि इसकी क्या जरूरत है? हम सभी इस देश के नागरिक हैं। वे 12 साल से मुख्यमंत्री हैं लेकिन क्या किसी को नौकरी दे पाई हैं? करोड़ों रुपये में नौकरियां बेची गई हैं। हमारे मतुआ समुदाय के लोगों को प्रवासी श्रमिक बनकर पेट भरने के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता है।'

सुवेंदु ने मतुआ समुदाय से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतरने का आह्वान करते हुए कहा कि असम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश जहां भी मतुआ समुदाय के लोग हैं, उन्हें सड़क पर उतरकर मुख्यमंत्री का प्रतिवाद करना होगा।

यह भी पढ़ें: बजट में घोषित एग्री स्टार्टअप फंड के बाद जानिए कहां हैं संभावनाएं, सफलता के लिए किन बातों का रखना पड़ेगा ध्यान

यह भी पढ़ें: Fact Check: आंध्र के नेल्लोर में हिंदू धार्मिक यात्रा में बाधा पहुंचाने की पुरानी घटना के वीडियो को महाराष्ट्र का बताकर किया जा रहा वायरल

Edited By: Devshanker Chovdhary