Move to Jagran APP

Bhai Dooj: बासंती हाइवे पर वैन और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में चार की मौत

Road Accident in West Bengal. बंगाल के बासंती हाइवे पर वैन और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई।

By Sachin MishraEdited By: Published: Tue, 29 Oct 2019 06:02 PM (IST)Updated: Tue, 29 Oct 2019 06:02 PM (IST)
Bhai Dooj: बासंती हाइवे पर वैन और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में चार की मौत
Bhai Dooj: बासंती हाइवे पर वैन और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में चार की मौत

जागरण संवाददाता, कोलकाता। दक्षिण 24 परगना जिले के बानतल्ला थानांतर्गत बासंती हाईवे पर गोरुमारा आइबीटी कॉलेज के समक्ष मंगलवार की सुबह पिक वैन और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। मरने वालों में से दो की पहचान चंद्रनाथ घोष और माधव दास के रूप में हुई है। दोनों कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) थाना क्षेत्र के पाकापाड़ा इलाके के रहने वाले थे। दोनों भाई फोटा (भाई दूज) त्योहार के अवसर पर बानतल्ला बाजार से मछली-मांस खरीद कर बाइक से घर लौट रहे थे।

loksabha election banner

वहीं, आठ घायलों को कोलकाता के चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरी ओर, मौके पर मची अफरा-तफरी का लाभ उठा कर पिक अप वैन चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। लगे हाथ दुर्घटनाग्रस्त पिक अप वैन और बाइक को जब्त कर लिया। साथ ही, मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, इस दिन इस दिन सुबह 8.15 बजे बानतल्ला से पिक अप वैन 10 लोगों को लेकर बासंती हाईवे होते हुए घटकपुकुर की ओर जा रही थी। वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। गोरुमारा आइबीटी कॉलेज के पास से गुजरने के दौरान अचानक पिक अप वैन के अगला पहिया फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर लुढकने लगा। तभी वहां से मोटरसाइकिल से चंद्रनाथ और माधव गुजर रहे थे। लुढ़कता हुआ पिक अप वैन बाइक पर ही जा गिरा और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

वहीं, पेड़ से पिक अप वैन के टकराने के कारण उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति की भी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। कुछ देर में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद से आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक और व्यक्ति को भी मृत घोषित कर दिया। उक्त अस्पताल में ही बाकि के घायलों का उपचार कर रहा है, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.