कोलकाता कांड पर नहीं थम रहा विरोध, अब नाट्यकार चंदन सेन ने अवॉर्ड लौटाने का किया एलान
कोलकाता महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले को लेकर न्याय की मांग और विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बंगाल कला जगत के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। दिग्गज रंगमच के कलाकार चंदन सेन ने थिएटर जगत के बड़ा अवार्ड दीनबंधु मित्र पुरस्कार को लौटाने की घोषणा की।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले को लेकर न्याय की मांग और विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पीड़िता और उसके परिवार के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन और रैलियां दिन-ब-दिन तेज होती जा रही हैं। समाज के अलग-अलग हिस्सों से लोग आगे आकर इस मामले के लिए आवाज उठा रहे हैं। इसी क्रम में बंगाल कला जगत के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।
फिर चाहे अभिनेता, अभिनेत्री हों, टेक्नीशियन हों या फिर म्यूजिशियन, गायक रंगमंच के कलाकार भी इससे अछूते नहीं है। दिग्गज रंगमच के कलाकार चंदन सेन ने थिएटर जगत के बड़ा अवार्ड दीनबंधु मित्र पुरस्कार को लौटाने की घोषणा की है। ये पहली बार है कि इस मामले में किसी सरकारी पुरस्कार विजेता ने इतना प्रतिष्ठित पुरस्कार लौटाने का फैसला किया है।
राज्य के सूचना और संस्कृति विभाग के सचिव को भेजा गया ईमेल
दो दिन पहले, अभिनेता-राजनेता और तृणमूल कांग्रेस के विधायक कंचन मल्लिक ने प्रदर्शनकारियों से सरकार की ओर से उन्हें दिए गए पुरस्कार को वापस करने का आग्रह किया था। चंदन सेन ने खुलासा किया कि कंचन मल्लिक के सोशल मीडिया पर भड़कने के बाद, उन्होंने महसूस किया कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें दिया गया पुरस्कार रखना उनके लिए अपमानजनक था और उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही राज्य के सूचना और संस्कृति विभाग के सचिव को एक ईमेल भेजा है।
रंगमंच के कलाकार ने बताया कि उन्होंने मंगलवार सुबह एक ईमेल भेजा था जिसमें कहा था कि वह पुरस्कार की राशि वापस करना चाहते हैं? चंदन सेन ने ये भी बताया कि उनके पिता लगभग 40 सालों तक सरकारी अस्पताल में डाक्टर रहे थे। दिग्गज कलाकार ने कहा कि वे डाक्टरों के दर्द और दुर्दशा को समझते हैं और वे डाक्टरों के आंदोलन का हिस्सा बनना चाहेंगे। वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ मार्च में शामिल हुए थे।