Move to Jagran APP

पीएम मोदी ने कहा- मुफ्त टीकाकरण अभियान देश की ताकत, 90 प्रतिशत लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

पीएम ने किया कोलकाता में राष्ट्रीय कैंसर इंस्टीट्यूट के दूसरे कैंपस का उद्घाटन बोले- पांच दिन में रिकार्ड डेढ़ करोड़ बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन। एक साल से भी कम समय में भारत ने 150 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया।

By Priti JhaEdited By: Published: Fri, 07 Jan 2022 02:28 PM (IST)Updated: Fri, 07 Jan 2022 03:29 PM (IST)
पीएम मोदी ने कहा- मुफ्त टीकाकरण अभियान देश की ताकत, 90 प्रतिशत लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता स्थित चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता स्थित चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआइ) के दूसरे परिसर का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश के हर नागरिक तक उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के राष्ट्रीय संकल्पों को मजबूत करने के प्रयासों को दोहराते हुए कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश में हो रहे रिकार्ड वैक्सीनेशन को एक बड़ी उपलब्धि करार दिया।

loksabha election banner

पीएम ने कहा कि चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का ये दूसरा कैंपस पश्चिम बंगाल के अनेकों नागरिकों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है। आज ही देश ने एक और महत्वपूर्ण पड़ाव को पार किया है। आज साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में भारत 150 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 150 करोड़ वैक्सीन डोज वो भी एक साल से कम समय में, ये आंकड़ों के हिसाब से बहुत बड़ी संख्या है। दुनिया के अधिकतर देशों के लिए ये आश्चर्य से कम नहीं। भारत के लिए ये नई इच्छा शक्ति का प्रतीक है, जो असंभव को संभव करने के लिए कुछ भी कर गुजरने का हौसला रखती है। उन्होंने कहा कि आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि साल की शुरुआत देश ने 15-18 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण से की थी।सिर्फ पांच दिन के भीतर ही डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चों को भी वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। ये उपलब्धि पूरे देश की है, हर सरकार की है।

उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से इस उपलब्धि के लिए देश के वैज्ञानिकों का, वैक्सीन मैन्यूफैक्चरर्स का, हमारे हेल्थ सेक्टर से जुड़े साथियों का धन्यवाद करता हूं। सबके प्रयासों से ही देश ने उस संकल्प को शिखर तक पहुंचाया है, जिसकी शुरुआत हमने शून्य से की थी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक पश्चिम बंगाल को भी कोरोना वैक्सीन की करीब 11 करोड़ डोज मुफ्त मुहैया कराई जा चुकी है। बंगाल को डेढ़ हजार से अधिक वेंटिलेटर, नौ हजार से ज्यादा नए आक्सीजन सिलेंडर भी दिए गए हैं। 49 पीएसए नए आक्सीजन प्लांट्स ने भी काम करना शुरू कर दिया है।

ओमिक्रोन को लेकर किया आगाह

पीएम मोदी ने ओमिक्रोन को लेकर जनता को आगाह करते हुए कहा कि इसकी वजह से ही कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। पूरी दुनिया इसका सामना कर रहा है।कोरोना एक सौ साल की सबसे बड़ी महामारी है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और सभी सावधानियां बरतने की अपील की। उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया अस्पताल परिसर में मौजूद थे। वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है चितरंजन कैंसर इंस्टीट्यूट परिसर

बता दें कि यह यह परिसर 460 बिस्तरों वाली एक व्यापक कैंसर केंद्र इकाई है, जिसमें कैंसर निदान, स्टेज का निर्धारण, उपचार और देखभाल के लिए अत्याधुनिक आधारभूत सुविधा मौजूद है। यह परिसर न्यूक्लियर मेडिसिन (पीईटी), 3.0 टेस्ला एमआरआई, 128 स्लाइस सीटी स्कैनर, रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी यूनिट, एंडोस्कोपी सूट, आधुनिक ब्रेकीथेरेपी यूनिट आदि जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। परिसर एक उन्नत कैंसर अनुसंधान सुविधा के रूप में भी काम करेगा और विशेष रूप से देश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भागों के कैंसर रोगियों को व्यापक देखभाल की सुविधा प्रदान करेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.