Move to Jagran APP

कोलकाता बहू बाजार में मेट्रो कार्य के चलते कई मकान क्षतिग्रस्त, हाईकोर्ट ने निर्माण कार्य पर लगाई रोक

कोलकाता के बहू बाजार में ईस्ट वेस्ट मेट्रो के कार्य के चलते कई और मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Wed, 04 Sep 2019 02:07 PM (IST)Updated: Wed, 04 Sep 2019 02:13 PM (IST)
कोलकाता बहू बाजार में मेट्रो कार्य के चलते कई मकान क्षतिग्रस्त, हाईकोर्ट ने निर्माण कार्य पर लगाई रोक
कोलकाता बहू बाजार में मेट्रो कार्य के चलते कई मकान क्षतिग्रस्त, हाईकोर्ट ने निर्माण कार्य पर लगाई रोक

कोलकाता,जागरण संवाददाता। कोलकाता के बहू बाजार में ईस्ट वेस्ट मेट्रो के कार्य के चलते कई और मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। मालूम है कि पिछले दिनों कार्य के चलते कई घरों में दरारें पड़ गई। हालांकि काम अभी बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ितों को घर देने का ऐलान किया है। 

loksabha election banner

मकान ढहने से पड़ा है शादी का सामान

जानकारी हो कि मेट्रो टनल की खुदाई के कारण बहूबाजार इलाके में मंगलवार को एक और मकान ढह गया, जिसके कारण एक शादी अटक गई है। बहूबाजार के 13ए दुर्गा पितूरी लेन स्थित तीन मंजिला मकान में शील परिवार रहता था। बेटी तृषा की अगले साल 22 जनवरी को शादी तय हो चुकी है लेकिन उस मकान के ढहने के बाद अब अनिश्चितता पैदा हो गई है। तृषा रवींद्र भारती विश्वविद्यालय में एमए की छात्रा है। उसकी शादी को लेकर परिवार में खासा उत्साह था लेकिन अचानक रंग में भंग पड़ गया। मकान ढहने के बाद शील परिवार फिलहाल सेंट्रल एवेन्यू स्थित एक होटल में रह रहा है।

तृषा की मां सोनाली ने बताया-

शादी की सारी खरीदारी हो चुकी है। करीब साढ़े 10 लाख की खरीदारी हुई है। सारा सामान घर में भी पड़ा था। अलमारी में करीब 12 लाख रुपये के गहने रखे थे। थोड़ा-थोड़ा करके उन्होंने रुपये जुटाए थे। वे किसी तरह मकान में घुसकर गहने व शादी का अन्य सामान लाना चाहते थे कि प्रशासन की ओर से इसकी मंजूरी नहीं दी गई। परिवार के मुखिया रंजन शील का मकान के पास ही छापाखाना था। वह भी ढह गया है। तृषा का भाई तिरुअनंतपुरम में पढ़ाई कर रहा है। उसे परिवारवालों ने अब तक कुछ नहीं बताया है वरना वह पढ़ाई छोड़कर आ गया होता। 

हाईकोर्ट ने लगाई रोक

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बहूबाजार इलाके में मेट्रो टनल के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश टीडी राधाकृष्णन की खंडपीठ ने 16 सितंबर तक मेट्रो रेलवे प्रबंधन से मामले पर रिपोर्ट मांगी है, जिसे देखने के बाद ही फिर से टनल की खुदाई शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। अदालत ने टनल के लिए चल रही खुदाई से मकानों के क्षतिग्रस्त होने की घटना को गंभीर बताया है।

गौरतलब है कि खुदाई के दौरान पानी के रिसाव के कारण कोलकाता मेट्रो रेल निगम (केएमआरसी) ने खुद ही शनिवार से काम बंद कर दिया था। केएमआरसी की ओर से इस दिन अदालत को खुद भी इसकी जानकारी दी गई और कहा गया कि अदालत की मंजूरी मिलने के बाद ही फिर से काम शुरू किया जाएगा। केएमआरसी ने पांच मकानों को नुकसान पहुंचने की बात कही है।

गौरतलब है कि एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से हाईकोर्ट में मेट्रो टनल के निर्माण कार्य के चलते बहूबाजार के लोगों को हो रहे नुकसान को लेकर जनहित याचिका दायर की थी। 

गौरतलब है कि खुदाई से इलाके की कई इमारतों में दरार पड़ गई हैं। कुछ मकान भी ढह गए, जिसके बाद 323 परिवारों को वहां से हटाना पड़ा। उन लोगों को फिलहाल होटलों में ठहराया गया है। बताया गया है कि सुरंग-बोरिंग वर्क के दौरान बोरिंग मशीन के एक्विफर से टकराने से यह हादसा हुआ था। नजदीक के घरों में एहतियातन बिजली भी काट दी गई है।

इस घटना के बाद सोमवार को घटनास्थल का दौरा करने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीडि़त परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। इससे पहले राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, सांसद सुदीप बंद्योपाधायाय और विधायक नयना बंद्योपाध्याय भी मौके पर पहुंचे थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.