Move to Jagran APP

ममता बनर्जी के मंत्री श्रीकांत महतो ने पार्टी में भ्रष्टाचार के खिलाफ उगली आग, कहा- पार्टी नेता ‘लूट’ खा रहे हैं

राज्य मंत्री व पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी के विधायक श्रीकांत महतो ने कहा है कि नुसरत जहां मिमी चक्रवर्ती जून मालिया सायनी घोष सायंतिका बनर्जी उमा सरेन संध्या राय मुनमुन सेन नेपाल सिंह संदीप सिंह उत्तरा सिंह जैसे सांसद विधायक व नेता ‘लूट’ खा रहे हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sun, 28 Aug 2022 06:54 PM (IST)Updated: Sun, 28 Aug 2022 06:54 PM (IST)
ममता बनर्जी के मंत्री श्रीकांत महतो ने पार्टी में भ्रष्टाचार के खिलाफ उगली आग, कहा- पार्टी नेता ‘लूट’ खा रहे हैं
तृणमूल ने मंत्री को जारी किया शो कॉज नोटिस। सांकेतिक तस्‍वीर।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। अब बंगाल की ममता सरकार के ही मंत्री श्रीकांत महतो ने पार्टी में भ्रष्टाचार के खिलाफ विस्फोटक बयान दिया है। इससे तृणमूल नेतृत्व की परेशानी बढ़ गई है। कल रात एक वायरल वीडियो में मंत्री ने कहा है कि टीएमसी के नेता ‘लूट’ खा रहे हैं, जबकि पार्टी इन्हें अपनी संपत्ति कहती है। हालांकि जागरण ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।

loksabha election banner

उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री व पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी के विधायक श्रीकांत महतो ने कहा है कि नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती, जून मालिया, सायनी घोष, सायंतिका बनर्जी, उमा सरेन, संध्या राय, मुनमुन सेन, नेपाल सिंह, संदीप सिंह, उत्तरा सिंह जैसे सांसद, विधायक व नेता ‘लूट’ खा रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें पार्टी की ‘संपत्ति’ माना जाता है। श्रीकांत महतो के बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस में हडक़ंप मच गया है। ढाई मिनट के वीडियो में श्रीकांत महतो कहते सुनाई दे रहे हैं कि क्या हमें जीने का अधिकार नहीं होना चाहिए? हमारी नागरिकता क्या नहीं होगी? हम यही कहना चाहते हैं। अगर हमारी नागरिकता, अधिकार छीन लिए जाएं तो हम क्या करें? क्या किया जाए? उसके लिए हम बंगाल के नागरिक समाज, बंगाल के किसान समाज, बंगाल के बौद्धिक समाज को एकजुट करेंगे। मैं आज से योजना बनाना शुरू करूंगा। पुलिस व बीडीओ को ज्ञापन सौंपेंगे। हम ममता बनर्जी के पास जाना चाहते हैं। मैंने अभिषेक बनर्जी से लेकर पार्थ चटर्जी, सुब्रत बख्शी जैसे वरिष्ठ नेताओं सभी को समझाने की कोशिश की। वे समझना नहीं चाहते। वे बुरे लोगों को अच्छे लोग कहते हैं। अच्छा है कि मंत्री जेल गए। नहीं तो लोग कहेंगे कि ये सब मंत्री चोर हैं। ऐसा कह रहे हैं। फिर आपको रास्ता देखना होगा। नहीं तो आश्रम जाना पड़ेगा। नहीं तो आपको सामाजिक आंदोलन करने होंगे।

पार्टी ने महतो का कारण बताओ नोटिस दिया :

तृणमूल के पश्चिम मेदिनीपुर के समन्वयक अजीत मैती ने श्रीकांत के वीडियो की सत्यता को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला तृणमूल की ओर से श्रीकांत महत्व को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जिला तृणमूल के मुताबिक आज सुबह मंत्री ने अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.