Move to Jagran APP

2021 में सुखोई के पहियों पर दौड़ेगा भगवान जगन्नाथ का रथ, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ देंगे नवयौवन वेश दर्शन

2021 में जगन्नाथ का रथ वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 के पहियों से दौड़ेगा।कोलकाता रथ यात्रा के स्वर्ण जयंती वर्ष को ध्यान में रखकर इस्कॉन इसकी तैयारी कर रहा है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 02 Jul 2019 11:51 AM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2019 11:51 AM (IST)
2021 में सुखोई के पहियों पर दौड़ेगा भगवान जगन्नाथ का रथ, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ देंगे नवयौवन वेश दर्शन
2021 में सुखोई के पहियों पर दौड़ेगा भगवान जगन्नाथ का रथ, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ देंगे नवयौवन वेश दर्शन

कोलकाता, विशाल श्रेष्ठ। 2021 में भगवान जगन्नाथ का रथ वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 के पहियों से दौड़ेगा। कोलकाता रथ यात्रा के स्वर्ण जयंती वर्ष को ध्यान में रखकर इस्कॉन इसकी तैयारी कर रहा है।

loksabha election banner

इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने बताया, ‘हमने पिछले साल ही भगवान जगन्नाथ के रथ में सुखोई-30 के पहिये लगाने का निर्णय लिया था। इस बाबत एमआरएफ से संपर्क भी किया गया था। एमआरएफ की ओर से कहा गया कि सिर्फ पहिये बदलने से नहीं होगा, रथ की धुरी भी बदलनी होगी। धुरी बदलने से रथ की पूरी संरचना बदलनी पड़ेगी, इसलिए तब इस योजना को स्थगित कर दिया गया था। 2021 में कोलकाता रथयात्रा का स्वर्ण जयंती वर्ष है। हम अब उसी विशेष वर्ष से सुखोई-30 के पहियों से रथ दौड़ाने की तैयारी कर रहे हैं।’

राधारमण दास ने आगे कहा, ‘भगवान जगन्नाथ के रथ का वजन 45,000 किलोग्राम है जबकि इसकी भार सहने की क्षमता इससे भी अधिक है। रथ लोहे और लकड़ी से बना है। इस रथ पर पिछले 48 वर्षों से बोइंग 777 के पहिए लगे हैं। टायरों की नियमित अंतराल में जांच कर जरुरत के मुताबिक मरम्मत कराई गई है, जिससे वे अच्छी स्थिति में हैं।’

बुजुर्ग की देखभाल का संदेश देगी 48वीं कोलकाता रथयात्रा:

इस साल 48वीं कोलकाता रथ यात्रा बुजुर्ग की देखभाल का संदेश देगी। कोलकाता रथ यात्रा के चेयपर्सन आनंद मोहन दास ने इसकी जानकारी देते हुए कहा-‘हमारा इस साल का थीम उनकी देखभाल करना है, जिन्होंने कभी हमारी देखभाल की है। इस बार हम रथ यात्रा के जरिए दुनियाभर में बुजुर्ग की देखभाल का संदेश देंगे। ’ 48वीं कोलकाता रथ यात्रा का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। उद्घाटन समारोह में टॉलीवुड अभिनेत्री व तृणमूल सांसद नुसरत जहां रुही जैन भी मौजूद रहेंगी।

रथ यात्रा हंगरफोर्ड स्ट्रीट स्थित इस्कॉन मंदिर से शुरू होकर विभिन्न सड़कों से होते हुए ब्रिगेड परेड ग्राउंड में संपन्न होगी। इसी तरह 12 जुलाई को ब्रिगेड परेड ग्राउंड से उल्टा रथ यात्रा शुरू होकर वापस इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी। रथ मेले के दौरान गुंडिचा डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध नृत्यांगना एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी की नृत्य मंडली भी परफार्म करेगी।

जगन्नाथ यात्रा की तैयारियां : विश्वप्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ यात्रा महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। अहमदाबाद में सोमवार को रथ यात्रा से पहले ‘मामेरु’ की प्रदर्शनी लगाई गई। मामेरु मामा पक्ष की ओर से दिए जाने वाले उपहारों को कहा जाता है। इसमें कपड़े, आभूषण, पारंपरिक पैंथर (रेश्म की साड़ी पर लाल सीमा के साथ सफेद कड़ाई) चूड़ा (हाथी दांत की चूड़ी) सहित अन्य उपहार शामिल होते हैं। रथ यात्रा चार जुलाई से शुरू होगी। 

नवयौवन वेश दर्शन 

स्नान पूर्णिमा के दिन अतिरिक्त स्नान के कारण अस्वस्थ हुए महाप्रभु की सेहत धीरे-धीरे सुधरने के बाद श्रद्धालु मंगलवार को उनका दर्शन लाभ उठा सकेंगे। स्थानीय भाषा में इसे नवयौवन वेश दर्शन कहा जाता है। इसके लिए मंदिर व स्थानीय प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किया है। श्रीमंदिर के चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के समागम को ध्यान में रखते हुए बैरिकेड की व्यवस्था की गई है। श्रीमंदिर प्रशासन ने लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के समागम होने का अनुमान लगाया है।

श्रीमंदिर प्रशासन की ओर से भगवान के नवयौवन वेश दर्शन के लिए दोपहर दो बजे से तीन बजे तक समय रखा गया है। इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट दोपहर 3.30 बजे से खुले रहेंगे। इस नीति को साहाण मेला कहा जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.