Move to Jagran APP

कोलकाता की पांच टाप खबरें

कोलकाता की पांच टाप खबरें 1. ड्यूटी पर लौटे जूनियर डॉक्टर मरीजों को राहत -सात दिनों की

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Jun 2019 07:40 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2019 07:40 PM (IST)
कोलकाता की पांच टाप खबरें
कोलकाता की पांच टाप खबरें

कोलकाता की पांच टाप खबरें

loksabha election banner

1. ड्यूटी पर लौटे जूनियर डॉक्टर, मरीजों को राहत

-सात दिनों की हड़ताल के बाद एनआरएस समेत राज्य के सभी 14 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के जूनियर डाक्टर मंगलवार से काम पर लौट आए। इस दिन सुबह से सभी सरकारी अस्पतालों के आउटडोर पेसेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी), पैथोलॉजिकल यूनिट एवं अन्य विभागों में सामान्य तरीके से कामकाज शुरू हो गया। एक सप्ताह तक स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहने के कारण समस्त सरकारी अस्पतालों के सभी विभागों के सामने मरीजों एवं उनके परिजनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। ज्वाइंट फोरम ऑफ जूनियर डॉक्टर्स के एक प्रवक्ता ने बताया-'हमारे ज्यादातर सहकर्मियों ने मंगलवार सुबह से फिर से काम करना शुरू कर दिया है और नियमित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सीनियर डॉक्टरों का सहयोग कर रहे हैं। 2.अब पार्टी प्रमुखों की बैठक से भी ममता दूर

-नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण,नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार के बाद अब तृणमूल प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के साथ राजनीतिक दलों के प्रमुखों की दिल्ली में बुधवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में भाग लेने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को मंगलवार को पत्र लिखकर सरकार को सलाह दी कि वह 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर 'जल्दबाजी' में फैसला लेने के बजाए इस पर एक श्वेत पत्र तैयार करे। मोदी ने उन सभी दलों के प्रमुखों को 19 जून को बैठक के लिए आमंत्रित किया है जिनके लोकसभा या राज्यसभा में सदस्य हैं। 3.नहीं चाहते अपनी पार्टी में चोर : ममता

-पश्चिम बंगाल में विभिन्न नगरपालिकाओं से तृणमूल पार्षदों का दल बदल कर भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को ही उत्तर 24 परगना जिले के नोआपाड़ा से तृणमूल विधायक सुनील सिंह गारुलिया नपा के 12 पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। इसके एक दिन बाद मंगलवार को तृणमूल प्रमुख व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे पार्टी में चोरों की जरुरत नहीं है। महानगर के नजरुल मंच में पार्टी के पार्षदों संग बैठक के दौरान सुश्री बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कमजोर पार्टी नहीं है। मुझे परवाह नहीं है अगर 15-20 पार्षद पैसा लेकर पार्टी छोड़ते हैं। यदि कोई विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं, तो वे छोड़ सकते हैं। ताकि हम विकास कार्यो को सुचारु रख सकें। हम अपनी पार्टी में चोर नहीं चाहते हैं। कोई एक पार्टी छोड़ता है तो मैं 500 कार्यकर्ता तैयार कर लूंगी। 4.तृणमूल विधायक समेत 12 पार्षद भाजपा में शामिल

-आज उत्तर 24 परगना की बनगांव नगरपालिका के 12 पार्षद नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए। इसी के साथ बनगांव नगरपालिका पर भाजपा का कब्जा हो गया। कल नोआपाड़ा से विधायक व गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह अपने 12 पार्षदों के साथ भाजपा शामिल हो गए थे। उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल काग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लोकसभा चुनाव में बैरकपुर से भाजपा के अर्जुन सिंह की जीत के बाद तृणमूल को लगातार झटका लग रहा है। कुछ दिनों पहले भाजपा ने भाटपाड़ा नगरपालिका पर कब्जा कर लिया। 5.कहीं इन गलतियों ने तो नहीं ले ली जादूगर की जान

-गंगा (हुगली)नदी में दिन भर चली खोज के बाद आखिरकार जादूगर चंचल लाहिड़ी (41) का शव सोमवार की शाम को मिला। चंचल रविवार को हुगली नदी में जादू दिखाने के दौारन गायब हो गए थे। चंचल लाहिड़ी को स्टेज पर मैंड्रेक नाम से भी जाना जाता था। शुरुआती पुलिस जाच में पता चला है कि अपने जादूगरी के कारनामे में चंचल लाहिड़ी ने कई गलतिया की थीं, जिनकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। खुद को जंजीरों और रस्सियों से बाध कर पानी के भीतर उतरना और सकुशल बाहर आ जाना इस जादुई करतब को लगभग 100 साल पहले अमेरिकी जादूगर हैरी हुडिनी ने मशहूर किया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.