Doctor Rape and Murder Case: आरजी कर अस्पताल में वारदात की सुबह आया विदेशी नंबर से कॉल, CBI का खुलासा
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की जांच अभी जारी है। सीबीआई की जांच के बीच अहम खुलासा हुआ है। वारदात की सुबह चुनिंदा अधिकारियों और डॉक्टरों को विदेशी नंबर से फोन आए थे। बताया जा रहा है कि विदेशी सिम से अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी अधिकारियों व डॉक्टरों को कॉल की गई थी।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त की सुबह चुनिंदा अधिकारियों और डॉक्टरों को विदेशी नंबर से आए फोन सीबीआई की जांच के दायरे में है। इसी दिन महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात हुई थी। बताया जा रहा है कि विदेशी सिम से अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी अधिकारियों व डॉक्टरों को कॉल की गई थी।
अधिकारियों, डॉक्टरों से पूछताछ जारी
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने अस्पताल के उन अधिकारियों और डॉक्टरों की कॉल लिस्ट को ट्रैक किया है, जो शव बरामद होने के बाद घटनास्थल पर मौजूद थे। एजेंसी के अधिकारी अस्पताल के उन अधिकारियों और डॉक्टरों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच अधिकारी बातचीत के विषय का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। सीबीआई के अधिकारियों को संदेह है कि कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया गया विदेशी नंबर प्रीपेड सिम कार्ड है, जिसके मालिक और विवरण का पता लगाना समय लेने वाली प्रक्रिया है। इसलिए जांच अधिकारियों ने नंबर को अपने उच्च अधिकारियों को भेज दिया है, ताकि वह सिम कार्ड के मालिक का विवरण पता लगाने के लिए देश के विदेश मामलों की शाखाओं की मदद ले सकें।
हेडफोन का रहस्य खड़े करता है कई सवाल
मामले में पुलिस की जब्ती सूची में आरोपित संजय राय का इयरफोन भी शामिल है। पुलिस का दावा है कि ईयरफोन गद्दे के नीचे (जहां शव था) मिला था। हो सकता है कि हाथापाई के दौरान ईयरफोन गद्दे के नीचे चला गया हो। कई वकीलों का सवाल है कि धक्कामुक्की में ईयरफोन गद्दे के नीचे घुस गया, लेकिन गद्दे की चादर पर सिलवट के निशान नहीं दिखे, यह कैसे? वहीं मृतका के पिता का सवाल है कि क्या सबकुछ व्यवस्थित था? इसके अलावा जब्ती सूची के समय को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। संदेह कि एफआईआर के बाद जब्ती की सूची बनाई गई थी। जब्ती सूची में दो कंबल, एक नोट बुक भी शामिल है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा संदीप घोष
संदीप घोष ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने अस्पताल के वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से पहले उनका पक्ष नहीं सुना। घोष ने अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की वारदात को भ्रष्टाचार के आरोप से जोड़ने वाली हाई कोर्ट के ओर से की गई टिप्पणी को हटाने की भी मांग की है। सुप्रीम कोर्ट छह सितंबर को इस याचिका पर सुनवाई करेगा। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि सीबीआई हिरासत में पहले दिन संदीप घोष शुद्ध शाकाहारी भोजन दिया गया, क्योंकि उस दिन उनकी पूजा थी।
ये भी पढ़ें: