Move to Jagran APP

2024 ओलंपिक की मुक्केबाजी में भारत की उम्‍मीद, बता रहें स्‍टार मुक्‍केबाज नीरज गोयत

भारत के स्टार मुक्केबाज नीरज गोयत और थाईलैंड के रचाता खाओपिमाइ के बीच दो जुलाई को बैंकाक में होने वाली फाइट सुर्खियां बटोर रही है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले उन्‍होंनेविशाल श्रेष्‍ठ से खास बातचीत की। पढि़ए रोचक इंटरव्‍यू।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Mon, 27 Jun 2022 05:49 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2022 07:47 PM (IST)
2024 ओलंपिक की मुक्केबाजी में भारत की उम्‍मीद, बता रहें स्‍टार मुक्‍केबाज नीरज गोयत
मुक्केबाज नीरज गोयत की फाइल फोटो स्रोत : सोशल मीडिया।

कोलकाता, विशाल श्रेष्‍ठ। भारत के स्टार मुक्केबाज नीरज गोयत (Star Boxer of India Neeraj Goyat) और थाईलैंड के रचाता खाओपिमाइ के बीच दो जुलाई को बैंकाक में होने वाली फाइट सुर्खियां बटोर रही है। तीन बार के डब्ल्यूबीसी एशियन चैंपियन नीरज ने अब तक 19 पेशेवर मुकाबले लड़े हैं, जिनमें 16 जीते हैं। उनके और रचाता के इस हाई वोल्टेज मुकाबले व पाकिस्‍तानी मूल के ब्रिटिश मुक्‍केबाज आमिर खान, उनकी राजनीतिक पारी, यूक्रेन में भारतीयों की मदद आदि कई पहलूओं को लेकर नीरज गोयत ने जागरण से खास बातचीत की। पेश है उसके प्रमुख अंश :

prime article banner

प्रश्न : बैंकाक में रचाता खाओपिमाइ के साथ आपका बड़ा मुकाबला है। ऐसी फाइट के लिए किस तरह से शारीरिक और मानसिक तैयारियां करते हैं?

उत्तर : खाओपिमाइ मेरी तुलना में युवा है। मुझसे सात-आठ साल छोटे हैं। उसका रिकार्ड भी बहुत अच्छा है। उन्‍होंने अब तक 11 फाइट जीती है और सिर्फ एक हारी है। थाईलैंड के मुक्केबाज से उसी के देश में वहीं के दर्शकों के बीच मुकाबला है। मैं इस फाइट के लिए कड़ी तैयारी कर रहा हूं। मेरी फिटनेस जितनी अच्छी होगी, फाइट के समय मेरा दिमाग उतना ही अच्छी तरह से काम करेगा।

प्रश्न : पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान के साथ आपकी फाइट का सबको बेसब्री से इंतजार है। दो बार यह मुकाबला टल चुका है। यह फाइट कब देखने को मिलेगी?

उत्तर : आमिर खान के साथ मेरी फाइट 101 प्रतिशत होगी, बशर्ते कोई अच्छा स्पांसर इस फाइट के लिए पैसा लगाए क्योंकि यह बहुत ज्यादा पैसों की फाइट होने वाली है। बाकी भारतीयों की तरह मुझे भी इस फाइट का इंतजार है।

प्रश्न : आगे और कौन-कौन से मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले हैं?

उत्तर : मेरा खाओपिमाइ के खिलाफ मुकाबला जीतकर अपनी वर्ल्‍ड रैंकिंग और अच्छी करने का इरादा है ताकि वर्ल्‍ड टाइटल के लिए फाइट कर सकूं।

प्रश्न : भारतीय मुक्केबाजों ने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीते हैं लेकिन ओलंपिक में अब तक रजत पदक से आगे नहीं बढ़ पाए। कहां चूक रहे हैं हम?

उत्तर : अब तक हमारे तीन मुक्केबाजों मेरी काम, विजेंदर सिंह और लवलीन बोरगेहेन ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीते हैं। हम बेशक इससे आगे भी बढ़ेंगे। अच्छे खिलाड़ी आ रहे हैं। अब अच्छी सुविधाएं भी मौजूद हैं। हमारे मुख्य कोच नरेंद्र राणा भी अच्छे हैं। उम्मीद हैं कि 2024 ओलंपिक में हम कांस्य पदक से आगे बढ़ेंगे।

प्रश्न : भारत में मुक्केबाजी को आगे ले जाने के लिए क्या करने की जरुरत है?

उत्तर : हमें बाहर ज्यादा टूर्नामेंट न खेलकर बाहर के मुक्केबाजों को भारत में ट्रेनिंग कैंप के लिए बुलाना चाहिए। यहां ज्यादा से ज्यादा कांपिटिशन कराने चाहिए। भारत में राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट बहुत कम हो रहे हैं। साल में सिर्फ एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप होती है। राष्ट्रीय स्तर के कम से कम छह टूर्नामेंट होने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाएं उभरकर आएं और ओलंपिक की अच्छी तैयारी हो सके।

प्रश्न : मेरी काम पर बायोपिक बन चुकी है। आपने मुक्केबाजी पर आधारित फिल्म 'तूफान' और 'मुक्केबाज' में खुद भी काम किया है। भारत जैसे क्रिकेट प्रेमी देश में मुक्केबाजी पर बनीं फिल्में इसकी लोकप्रियता बढ़ाने में कितनी मददगार साबित हो रही हैं?

उत्तर : पुराने समय से ही हिंदी फिल्मों में थोड़ी-बहुत मुक्केबाजी दिखाई जाती रही है। इसकी वजह से ही भारत में मुक्केबाजी का थोड़ा-बहुत नाम है। इसमें बेशक फिल्मों का बड़ा योगदान तो है ही, लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय मुक्केबाजी को आगे ले जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंटों का आयोजन और उनकी अच्छा मीडिया कवरेज होना चाहिए।

प्रश्न :  यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने में आपकी भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

उत्तर : यूक्रेन में फंसे 250-300 छात्रों से मेरी बात हुई थी। उनमें से करीब 50-60 ने वहां मेरे दोस्त की यूनीवर्सिटी में बने शेल्टर में शरण ली थी। शेल्टर से जो लोग भारत लौट आए थे, वे मेरी टीम में जुड़ गए थे और इस काम में मेरा हाथ बंटा रहे थे।

प्रश्न : आप आम आदमी पार्टी से जुड़कर राजनीति में कदम रख चुके हैं। आगे क्या विधानसभा या लोकसभा चुनाव लडऩे का भी इरादा है?

उत्तर : मैंने अब तक इस बारे में सोचा नहीं है। देश को आगे ले जाने के उद्देश्य से राजनीति में कदम रखा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.