Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal Crime News: नवजात नतिनी को 60000 रुपये में बेच कर नानी फरार, मां ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 04:45 PM (IST)

    बंगाल के नदिया जिले में अपनी छह दिन की नतिनी को बाल तस्करी गिरोह को बेचने की आरोपी महिला फिलहाल फरार है पुलिस ने कहा कि उसे पकड़ने के लिए जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार न केवल आरोपित नानी जिसकी पहचान खालिदा बीबी के रूप में हुई है फरार है बल्कि एक अन्य महिला भी फरार है ।

    Hero Image
    नवजात नतिनी को बेच कर नानी फरार। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के नदिया जिले में अपनी छह दिन की नतिनी को बाल तस्करी गिरोह को बेचने की आरोपी महिला फिलहाल फरार है, पुलिस ने कहा कि उसे पकड़ने के लिए जांच चल रही है। यह घटना सोमवार सुबह तब सामने आई, जब लापता शिशु की मां ने शांतिपुर के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय एजेंट की मदद से बेची

    पुलिस के अनुसार, न केवल आरोपित नानी, जिसकी पहचान खालिदा बीबी के रूप में हुई है, फरार है, बल्कि एक अन्य महिला भी फरार है, जिसके बारे में माना जाता है कि उसने बच्चे को बेचने के लिए एजेंट के रूप में काम किया था। नौ अक्टूबर को शिकायतकर्ता ने बच्चे को जन्म दिया और तीन दिन बाद वह नवजात को लेकर अपनी मां के पास चली गई।

    बच्चा बेचने का बना रही थी दबाव

    उसकी शिकायत के मुताबिक, महिला की मां उस पर बच्चा बेचने का दबाव बना रही थी। शिकायत में कहा गया है कि रविवार को जब उसे अपना बच्चा नहीं मिला, तो महिला ने अपनी मां से शिकायत की, जिसने एक स्थानीय एजेंट की मदद से बच्चे को 60,000 रुपये में बेचने की बात स्वीकार की। लेकिन पुलिस को सूचना मिलने से पहले ही आरोपित भागने में सफल हो गए।

    यह भी पढ़ेंः Mahua Moitra: निजी तस्वीरें वायरल करने पर ट्रोलर्स पर भड़कीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, दिया कड़ा जवाब

    पुलिस मेरी बेटी का लगाए पता

    पुलिस ने कहा कि चूंकि महिला का पति पश्चिम बंगाल से बाहर काम करता है, इसलिए बच्चे को जन्म देने के बाद वह अपनी मां के घर चली गई। महिला ने माना कि उसकी मां की आर्थिक स्थिति कमजोर है। महिला ने कहा कि मैं बस यही चाहता हूं कि पुलिस मेरी बेटी का पता लगाए और उसे मेरे पास वापस लाए। मैं उनसे यह भी उम्मीद करती हूं कि वे मेरी मां को दंडित करें, जो इतना जघन्य अपराध कर सकती है।

    यह भी पढ़ेंः West Bengal: फर्जी पासपोर्ट गिरोह मामले में CBI का दावा- आरोपियों ने जाली पहचान पत्रों का किया इस्तेमाल