Move to Jagran APP

Bengal corona Update: बंगाल में कोविड-19 से 14 और लोगों की हुई मौत, 766 नए मामले सामने आए

कोविड-19 वैश्विक महामारी की तीसरी लहार को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बंगाल सरकार ने मौजूदा लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों को कुछ ढील (रियायतों) के साथ गुरुवार को एक बार फिर 15 अगस्त तक बढ़ाने की भी घोषणा की।

By Priti JhaEdited By: Published: Fri, 30 Jul 2021 12:36 PM (IST)Updated: Fri, 30 Jul 2021 12:36 PM (IST)
Bengal corona Update: बंगाल में कोविड-19 से 14 और लोगों की हुई मौत, 766 नए मामले सामने आए
बंगाल में कोविड-19 से 14 और लोगों की हुई मौत, 766 नए मामले सामने आए

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 18,123 हो गई है। इसके अलावा संक्रमण के 766 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,26,539 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार देर शाम जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

prime article banner

मौत के 14 नए मामलों में से चार-चार मामले उत्तर 24 परगना तथा जलपाईगुड़ी और तीन मामले कोलकाता से सामने आए हैं। उत्तर 24 परगना में संक्रमण के सबसे अधिक 106 मामले सामने आए हैं जबकि दार्जिलिंग में 69 और कोलकाता में 64 लोग संक्रमित मिले। बुलेटिन के अनुसार, बंगाल में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 11,300 है। 822 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 14,97,116 हो गई है। संक्रमण की दर 1.67 फीसद है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 1,56,45,056 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बुधवार को 45,936 नमूनों की जांच की गई। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बंगाल में अब तक कुल 2,83,14,440 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। गुरुवार को 3,96,719 टीके लगाए गए।

15 अगस्त तक बढ़ाया जा चुका है लॉकडाउन

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की तीसरी लहार को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बंगाल सरकार ने मौजूदा लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों को कुछ ढील (रियायतों) के साथ गुरुवार को एक बार फिर 15 अगस्त तक बढ़ाने की भी घोषणा की। इसके मद्देनजर लोकल ट्रेनों के संचालन पर रोक जारी रहेगी। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू भी पहले की तरह रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। रात्रि कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर लोगों और वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

राज्य सरकार ने प्रतिबंधों से कुछ छूट की भी घोषणा की है। एक आदेश के मुताबिक, 31 जुलाई से सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन इनडोर केंद्रों पर बैठने की 50 फीसद क्षमता के साथ करने की अनुमति होगी। इसके अलावा लॉकडाउन से पहले से जो छूट मिली है वह बरकरार रहेगी। सभी जिला प्रशासनों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी संबंधी निर्देशों का सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK