बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में दीघा के होटल में लगी भयावह आग, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदे पर्यटक
होटल की दूसरी मंजिल पर सीढ़ियों की लाबी से आग और काला धुआं निकलता देख कर्मचारी आनन-फानन में होटल से निकल कर सड़क पर आ गए थे। दूसरी मंजिल पर कुछ पर्यटक जान बचाने के लिए रेलिंग के ऊपर से कूद गए।