राज्य ब्यूरो, कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार शांतनु बनर्जी के हुगली जिले में स्थित फ्लैट व गेस्ट हाउस में ईडी ने शनिवार को छापामारी की। शांतनु को कुछ दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस से हटाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी ने शांतनु के चुंचुड़ा इलाके के दो फ्लैट, बंडेल के एक घर व बलागढ़ के गेस्ट हाउस में छापा मारा।

ईडी के साथ केंद्रीय बल के जवान मौजूद

छापामारी के समय ईडी के साथ केंद्रीय बल के जवान भी थे। ईडी ने सुप्रतिम घोष नामक शांतनु के एक करीबी के घर पर भी छापामारी की। सुप्रतिम जिराट कालेज में क्लर्क हैं। इसके साथ ही शांतनु के तीन करीबी लोगों से भी पूछताछ की गई। उनमें से एक निलय मालिक ने पूछताछ के बाद बाहर निकलकर मीडिया को बताया कि वे पहले शांतनु के साथ काम करते थे लेकिन पिछले डेढ़ साल से उनका उनसे कोई संपर्क नहीं है। वहीं, शांतनु की पत्नी प्रियंका ने बताया कि उनके पति बेकसूर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी अगर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी तो वह जरूर जाएंगी।

ईडी ने कोलकाता के साल्टलेक इलाके में की छापेमारी

ईडी ने कोलकाता के साल्टलेक इलाके में स्थित कौशिक सील नामक व्यक्ति के फ्लैट में भी छापामारी की। कहा जा रहा है कि शांतनु ने जो फ्लैट खरीदे थे, उसका प्रमोटर कौशिक है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने टीमों में बंटकर शनिवार सुबह से छापामारी अभियान शुरू किया। एक टीम चुंचुड़ा में स्थित दोनों फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर घुसी। ये फ्लैट शांतनु की पत्नी के नाम पर बताए जा रहे हैं। दूसरी टीम ने बलागढ़ स्थित गेस्ट हाउस में धावा बोला। ईडी सूत्रों ने बताया कि गेस्ट हाउस के कई कमरे के दरवाजे पासवर्ड से खुलते हैं।

Edited By: Sonu Gupta