Move to Jagran APP

बंगाल में पंचायत बोर्ड गठित करने को लेकर हिंसा, दो की मौत; कई घायल

पंचायत बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भीषण संघर्ष हो गया। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

By Sachin MishraEdited By: Published: Mon, 27 Aug 2018 02:05 PM (IST)Updated: Mon, 27 Aug 2018 02:28 PM (IST)
बंगाल में पंचायत बोर्ड गठित करने को लेकर हिंसा, दो की मौत; कई घायल
बंगाल में पंचायत बोर्ड गठित करने को लेकर हिंसा, दो की मौत; कई घायल

कोलकाता, जेएनएन। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बोर्ड गठन को लेकर संघर्ष का दौर जारी है। सोमवार सुबह मालदा जिले के मानिकचक में पंचायत बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भीषण संघर्ष हो गया। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। इनमें से कई की हालत नाजुक है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चला रही है। मारे गए लोगों के नाम अजहर शेख और मो. जमाल है। 

prime article banner

उत्तर 24 परगना के देगंगा में पंचायत बोर्ड गठन करने को लेकर तृणमूल के दो गुटों में भीषण संघर्ष, कई जख्मी

उत्तर 24 परगना के देगंगा में पंचायत बोर्ड गठन करने को लेकर सोमवार की रात तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में भीषण संघर्ष हो गया। रात में बमबाजी व गोलीबारी की गई। इस घटना में दोनों ओर से दर्जनों कार्यकर्ता जख्मी हो गए। इनमें से कई की हालत नाजुक है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए तलाश तलाशी अभियान चला रही है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की हिंसा में कई लोग मारे गए थे। मामला हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। अब जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद त्रिस्तरीय पंचायतों में बोर्ड गठित करने की प्रक्रिया शुरू हुई तो हिंसा फिर से शुरू हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और कई जख्मी हो गए। बमबाजी से लेकर गोलीबारी तक हुई। शनिवार सुबह उत्तर दिनाजपुर, नदिया, मालदा और बीरभूम जिलों में कहीं तृणमूल की आपसी गुटबाजी तो कहीं निर्दलीय और तृणमूल तो कहीं भाजपा और तृणमूल के बीच हिंसक झड़पों की खबरें आने लगीं। कई जगहों पर विरोधी गुटों के घरों को फूंक दिया गया तो कहीं बमबाजी हुई। घायल लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

पहली घटना नदिया जिले की है। यहां के चापड़ा में पंचायत में बोर्ड गठन को लेकर भाजपा और तृणमूल के बीच व्यापकसंघर्ष की घटना हुई। दोनों ओर से एक-दूसरे पर बमबाजी, लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया गया। स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इलाके में बड़ी संख्या में रैफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों को उतारना पड़ा। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग कर स्थिति को नियंत्रित किया। इसी तरह मालदा जिले के पंखुडि़यां इलाके में भी भाजपा व तृणमूल समर्थकों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान घरों को भी फूंका गया। उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में पंचायत बोर्ड गठित करने को लेकर हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

संघर्ष की घटना में 10 लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंडितपेता-1 नंबर ग्राम पंचायत में सुबह से ही पंचायत बोर्ड गठित करने को लेकर रुक-रुक कर संघर्ष हुआ। इस दौरान बमबाजी हुई और दोनों ओर से गोलियां भी चलीं। हिंसा में 45 वर्षीय निर्दलीय सदस्य लाल मुहम्मद की मौत हो गई। बीरभूम में विजय जुलूस निकालने पर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प हुई। दूसरी ओर शांतिपूर्ण तरीके से बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.