Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रही BSF', सीएम ममता बनर्जी का आरोप

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 03:16 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर राज्य के सीमावर्ती इलाकों में मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया और पुलिस से उनकी ...और पढ़ें

    Hero Image
    'बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रही BSF', सीएम ममता बनर्जी का आरोप (फाइल फोटो)

    कूचबिहार (पश्चिम बंगाल), एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीएसएफ पर राज्य के सीमावर्ती इलाकों में मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा है।

    'राज्य का विषय है कानून और व्यवस्था'

    दरअसल, सीमावर्ती जिले में एक पंचायत चुनाव रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कानून और व्यवस्था राज्य का विषय है और केंद्र की इसमें कोई भूमिका नहीं है। मुझे जानकारी मिली है कि बीएसएफ के कुछ अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और मतदाताओं को धमका रहे हैं और उन्हें वोट न देने के लिए कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निडर होकर चुनाव में हिस्सा लें जनता- ममता

    ममता बनर्जी ने कहा कि मैं लोगों से कहूंगी कि वे डरें नहीं और निडर होकर चुनाव में हिस्सा लें। पिछले साल बीएसएफ द्वारा ग्रामीणों की कथित गोलीबारी का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज करेगी और कानून अपना काम करेगा। बता दें कि बीएसएफ ने तब दावा किया था कि जिन लोगों पर गोलीबारी की गई वे तस्कर थे।

    पंचायतों पर नजर रखेगी TMC

    ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस आठ जुलाई को होने वाले चुनाव में भाजपा को मात देगी। उन्होंने कहा कि हम केंद्र में भाजपा को हराएंगे और देश में विकासोन्मुख सरकार लाएंगे। बनर्जी ने कहा कि पार्टी ने चुनाव में अच्छी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को उतारने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि हम पंचायतों पर नजर रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जमीनी स्तर पर कोई भ्रष्टाचार न हो।