Move to Jagran APP

कोयला तस्करी मामले में सीबीआइ ने तृणमूल विधायक शौकत मोल्‍ला को किया तलब

एसएससी शिक्षक नियुक्ति घोटाले में बंगाल के दो मंत्रियों पार्थ चटर्जी व परेश अधिकारी के बाद सीबीआइ ने कोयला तस्करी के मामले में तृणमूल के एक और विधायक शौकत मोल्ला को तलब किया है। मोल्ला दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Thu, 26 May 2022 06:56 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2022 07:11 PM (IST)
कोयला तस्करी मामले में सीबीआइ ने तृणमूल विधायक शौकत मोल्‍ला को किया तलब
तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला। फोटो स्रोत: एएनआइ।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। एसएससी शिक्षक नियुक्ति घोटाले में बंगाल के दो मंत्रियों पार्थ चटर्जी व परेश अधिकारी को तलब किए जाने के बाद सीबीआइ ने कोयला तस्करी के मामले (Coal Smuggling Case) में तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला (TMC MLA Saukar Molla) को तलब किया है। मोल्ला दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के मौजूदा विधायक हैं। उन्हें शुक्रवार सुबह 11 बजे तक कोलकाता में सीबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय निजाम पैलेस में हाजिर होने को कहा गया है।

loksabha election banner

सूत्रों के मुताबिक कोयला तस्करी की जांच में विभिन्न गवाहों के बयानों में शौकत का नाम बार-बार सामने आया है। उसके बाद सीबीआइ ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला किया। दरअसल मोल्ला के निर्वाचन क्षेत्र जीबनतला, कैनिंग (पूर्व) में कई ईंट भट्ठें हैं, जिन्हें सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए बड़ी मात्रा में कोयले की आवश्यकता होती है। पता चला है कि ऐसे ईंट भट्ठों को नियमित रूप से तस्करी के कोयले की आपूर्ति मिल रही थी। जांचकर्ताओं को संदेह है कि स्थानीय विधायक ने इस आपूर्ति में मध्यस्थ के रूप में काम किया और इसलिए उन्हें शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मोल्ला का निवास भी जीबनतला इलाके में है। हालांकि, मोल्ला ने अपनी संलिप्तता से इन्कार करते हुए कहा है कि यह मुझे फंसाने के लिए एक सरासर राजनीतिक साजिश है। विधायक ने यह भी कहा कि उन्होंने शुक्रवार को सीबीआइ के सामने अपनी उपस्थिति के बारे में फैसला नहीं किया है।

सीबीआइ ने उन्हें अपने सभी पहचान पत्र पासपोर्ट, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ हाजिर होने के लिए कहा है। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक विधायक को अपने बैंक लेनदेन के दस्तावेज लाने के लिए भी कहा गया है। अगर उनके नाम से कोई कारोबार या संगठन है तो भी उनसे संबंधित सभी दस्तावेज जमा करने को कहा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.