राज्य ब्यूरो, कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि वेटिंग लिस्ट में शामिल ऐसे बहुत से अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया था, जो काउंसिलिंग के लिए नहीं गए थे।
हाई कोर्ट ने बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
नौकरी नहीं पाने वाली एक अभ्यर्थी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर किया है। इसपर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश विश्वजीत बसु ने पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले उन लोगों को नौकरी देने की बात सामने आई थी, जिन्होंने उत्तर पुस्तिका में कुछ नहीं लिखा था या जिन्हें एक-दो अंक ही मिले थे। उन लोगों के अंक बढ़ाकर उनकी नियुक्ति की गई थी।
दो हजार से अधिक लोगों को किया जा चुका है बर्खास्त
हाई कोर्ट के निर्देश पर ऐसे दो हजार से अधिक लोगों को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है। इस बीच स्कूल सर्विस कमीशन वेटिंग लिस्ट से मेधा के आधार पर 'ग्रुप सी' के पदों पर भर्ती के लिए काउंसिलिंग शुरू करने जा रहा है। इस मामले में शुक्रवार रात अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि 23 मार्च को सुबह 10.30 बजे से 100 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। जिन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी, उसकी सूची एसएससी की वेबसाइट पर दी गई है।