जागरण संवाददाता, कोलकाता। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने मालदा व उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी को नाकाम करते हुए दो अलग-अलग घटनाओं में 7.53 किलोग्राम चादी के गहने जब्त किए है। बीएसएफ ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि जब्त चादी की अनुमानित कीमत तीन लाख 13 हजार 865 रुपये है। तस्कर इसे सीमा पार कराकर भारत से बाग्लादेश ले जाने की फिराक में थे। पहली घटना में 23 जुलाई, शनिवार को शाम के समय 70वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी एमएसपुर के क्षेत्र में तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 2.3 किलो चादी के गहने जब्त किए। वहीं दूसरी घटना में उत्तर 24 परगना जिले में सीमा चौकी हाकिमपुर के इलाके में 112वीं बटालियन के जवानों ने 5.23 किलोग्राम चादी जब्त किए। हालाकि दोनों घटनाओं में तस्कर भाग निकलने में कामयाब रहा। बीएसएफ ने जब्त चादी को आगे की कार्यवाही के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है।