Move to Jagran APP

बॉर्डर फेंसिंग को काटकर घुसपैठ की कोशिशों को बीएसएफ ने किया नाकाम, हमले में एक जवान घायल

बंगाल के सीमावर्ती नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा बॉर्डर फेंसिंग को काटकर जबरदस्ती घुसपैठ की कोशिशों को बीएसएफ ने किया नाकाम हमले में एक जवान घायल बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी महिला की मौत बदमाशों के ही साथ थी महिला।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 22 Dec 2020 09:27 AM (IST)Updated: Tue, 22 Dec 2020 09:27 AM (IST)
बॉर्डर फेंसिंग को काटकर घुसपैठ की कोशिशों को बीएसएफ ने किया नाकाम, हमले में एक जवान घायल
बंगाल के सीमावर्ती नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल के सीमावर्ती नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे बाड़ (बॉर्डर फेंसिंग) को काट कर अवैध रूप से भारत में जबरदस्ती घुसपैठ की कोशिशों को बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने सोमवार को नाकाम कर दिया। इस दौरान घुसपैठ में बाधा देने पर बदमाशों ने बीएसएफ जवानों पर जानलेवा हमला भी किया, जिसमें एक जवान को सिर में चोट लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया।

prime article banner

वहीं, आत्मरक्षा में बीएसएफ जवानों द्वारा की गई कार्रवाई में गोली लगने से एक बांग्लादेशी महिला की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह महिला बदमाशों के ही साथ थी। बीएसएफ द्वारा सोमवार को जारी बयान में बताया गया कि यह घटना नदिया के बॉर्डर आउट पोस्ट पाखुरी इलाके में घटी। जहां बीएसएफ की 8वीं बटालियन के सतर्क जवानो ने अवैध घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम किया।

बयान के मुताबिक, दोपहर में लगभग 1:30 बजे बॉर्डर आउट पोस्ट पाखुरी के जवान भारत- बांग्लादेश बॉर्डर रोड पर ड्यूटी कर रहे थे। अचानक जवानों ने बांग्लादेश की तरफ से तीन से चार की संख्या में बदमाशों को देखा जो बॉर्डर फेंसिंग को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। उसी जगह पर पाखुरी गांव की ओर से सीमा सड़क तक दो सड़कें आती हैं। कुछ बदमाशों ने गांव के पश्चिमी हिस्से से बीएसएफ के जवानों को उलझाए रखा और पूर्वी ओर की सड़क के माध्यम से घुसपैठ की कोशिश की।

बदमाशों ने जवानों को गालियां भी दी और तेज धार वाले दाह, लाठी और पत्थरों से किया हमला

जवानों ने उन्हें चुनौती दी तो बदमाशों ने बीएसएफ जवानों को गालियां देने लगा और तेज धार वाले दाह, लाठी और पत्थरों से जवानों पर हमला कर दिया। खुद की जान के साथ सरकारी संपत्ति के नुकसान के खतरे को भांपते हुए जवानों ने सुरक्षित दिशा में हवा में इंसास राइफल से एक राउंड फायर किया। हालांकि, इसके बावजूद बदमाशों ने आक्रामक रूप से घुसपैठ की कोशिश को अंजाम देने लगा। उन्होंने जवानों पर फिर से एक दाह फेंका, हालांकि वह नहीं लगा। उसके बाद बदमाशों ने घेरने के इरादे से बीएसएफ जवानों की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। खतरे को देखते हुए जवानों ने बदमाशों की ओर उनके घुटने के नीचे दो राउंड फायरिंग की। फायर की आवाज सुनकर बदमाश मौके से भाग गए।

हालांकि इलाके की तलाशी लेने पर बाड़ के पास एक महिला घायल अवस्था में पाई गई, जिसे गोली लगी हुई थी।बीएसएफ द्वारा घायल महिला को तुरंत ग्रामीण अस्पताल बागुला में पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल कृष्णानगर ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह महिला बदमाशों के ही साथ में थी। मृत महिला की पहचान सह्रुन हलदर (45), गांव - मोरेलगंज, थाना - मोरेलगंज, जिला - खुलना, बांग्लादेश के तौर पर हुई हैं।

बॉर्डर फेंसिंग को काटकर की थी घुसने की कोशिश

अधिकारियों ने बताया कि इलाके की छानबीन करने पर यह देखा गया कि बॉर्डर फेंसिंग टूटी हुई थी और तार कटर, दाह और पत्थर के टुकड़े वहां पड़े थे। घटना की जांच के लिए बीएसएफ की ओर से हंसखली थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर तस्करी व अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है और लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके कारण मानव तस्करों और बदमाशों को सीमा पर अपनी गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने में काफी कठिनाईयां हो रही है। उनमें से कई को अपराध करने के लिए पकड़ा जा रहा है तथा उन्हें सजा दिलाई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.