Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नंदीग्राम में मुझे हराने के लिए भाजपा ने अपनाए थे कई हथकंडे', टीएमसी सुप्रीमो ने कहा-मैं आज नहीं तो कल बदला जरूर लूंगी

    Updated: Thu, 16 May 2024 07:15 PM (IST)

    भाजपा ने डीएम से लेकर एसपी तक कई अधिकारियों के तबादले करवाए। मुझे प्रताड़ित किया गया। मेरे वोट लूट लिए गए।गिनती के दौरान लोडशेडिंग कर चुनाव के नतीजे बदल दिए गए। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे भाजपा हमेशा नहीं रहेगीमैं आज नहीं तो कल इसका बदला लेकर रहूंगी। मालूम हो कि ममता बनर्जी ने इस चुनाव के परिणाम को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

    Hero Image
    बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक में एक सभा में कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से उन्हें हराने के लिए भाजपा ने कई हथकंडे अपनाए। मैं वह घटना नहीं भूली हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने डीएम से लेकर एसपी तक कई अधिकारियों के तबादले करवाए। मुझे प्रताड़ित किया गया। मेरे वोट लूट लिए गए। गिनती के दौरान लोडशेडिंग कर चुनाव के नतीजे बदल दिए गए। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे भाजपा हमेशा नहीं रहेगी, मैं आज नहीं तो कल इसका बदला लेकर रहूंगी।

    ममता बनर्जी ने इस चुनाव के परिणाम को दी चुनौती 

    मालूम हो कि ममता बनर्जी ने इस चुनाव के परिणाम को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जो अभी भी चल रहा है। नंदीग्राम विधानसभा चुनाव भाजपा के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराया था। वहीं टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन के समर्थन के मुद्दे पर उनके बयान की गलत व्याख्या की गई है।

    'हम लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाया'

    ममता ने कहा कि हम लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाया है। मैं गठबंधन में हूं और रहूंगी। गलतफहमी की कोई गुंजाइश नहीं है। गलत सूचना फैलाई गई है। बता दें कि बुधवार को हुगली जिले के चुंचुड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा था कि अगर चुनाव बाद गठबंधन केंद्र में सरकार बनाता है तो वह उसे बाहर से समर्थन देंगी।

    यह भी पढ़ें- Sandeshkhali Case: संदेशखाली की महिला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, अपहरण का लगाया आरोप; बताया ये कारण...