Move to Jagran APP

बीसीसीआइ अध्‍यक्ष सौरव गांगुली की पत्‍नी डोना गांगुली चिकनगुनिया से हुईं पीड़ित, कोलकाता के अस्‍पताल में भर्ती

मशहूर ओडिसी डांसर व भारती क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान व बीसीसीआइ के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली की पत्‍नी डोना गांगुली को आज बुधवार (पांच अक्‍टूबर) को अस्‍पताल में भर्ती करना पड़ा है। वे चिकनगुनिया वायरस से पीडि़त हो गईं हैं।

By Jagran NewsEdited By: Sumita JaiswalPublished: Wed, 05 Oct 2022 04:04 PM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 04:41 PM (IST)
बीसीसीआइ अध्‍यक्ष सौरव गांगुली की पत्‍नी डोना गांगुली चिकनगुनिया से हुईं पीड़ित, कोलकाता के अस्‍पताल में भर्ती
सौरव गांगुली व पत्‍नी डोना गांगुली की फाइल फोटो।

कोलकाताा,आनलाइन डेस्‍क। मशहूर ओडिसी डांसर व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान व बीसीसीआइ के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Former Indian Cricket Team Captain and President, Board of Control of Cricket in India,Saurav Ganguly) की पत्‍नी डोना गांगुली (Dona Ganguly) को आज बुधवार (पांच अक्‍टूबर) को अस्‍पताल में भर्ती करना पड़ा है। वे चिकनगुनिया वायरस (Chikanguniya Virus) से पीडि़त हो गईं हैं। न्‍यूज एजेंसी आइएएनएस (IANS)  से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार वे पिछले चार दिनों से सर्दी-जुकाम व गले के दर्द से पीडि़त थीं। मगर मंगलवार की रात अचानक उनकी तकलीफ काफी बढ़ गई, जिसके कारण उन्‍हें कोलकाता के एक हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा।  हॉस्पिटल में जांच के बाद पाया गया कि वे चिकनगुनिया से पीडि़त हैं। 

prime article banner

डाेना गांगुली की हालत स्थिर 

सौरव गांगुली के बड़े भाई स्‍नेहाशीष गांगुली (Snehashish Ganguly) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बुधवार की सुबह से उनकी तबीयत स्‍टेबल है। परिवार के सारे लोग उनके साथ हॉस्पिटल में हैं। सौरव गांगुली भी पत्‍नी डोना गांगुली के साथ हॉस्पिटल में मौजूद हैं।  उनकी बेटी सना गांगुली (Sana Ganguly) अभी अपनी पढ़ाई के सिलसिले में लंदन में हैंं। उनकी चिकित्‍सा के लिए नामी-गिरामी डॉक्‍टरों की मेडिकल टीम गठित कर दी गई है। डॉक्‍टरों की टीम उनके स्‍वास्‍थ्‍य की गहन निगरानी कर रही है। 

सौरव गांगुली ने अष्‍टमी को बेहाला पूजा पंडाल में दी पुष्‍पांजलि 

बता दें कि सौरव गांगुली अपने घर के निकट बेहाला में बारिशा प्‍लेयर्स कॉर्नर पूजा कमेटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में अष्‍टमी को मां दुर्गा को पुष्‍पांजलि देने आए थे। वे अपने बड़े भाई स्‍नेहाशीष गांगुली के साथ देखे गए थे।  पंडाल के अंदर ही सौरव गांगुली के क्रिेकेट कॅरियर से जुड़ी चीजों को एक विशेष दीर्घा में प्रदर्शित किया गया था। सौरव ने इस दीर्घा का उद्घाटन भी किया था। उस वक्‍त से ही डोना गांगुली की तबीयत खराब थी। नवमी की रात में अचानक उनकी तबीयत ज्‍यादा बिगड़ गई, जिससे रात में ही उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करना पड़ा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.