Move to Jagran APP

चुनावी हिंसा में और पांच की मौत

-उत्तर व दक्षिण 24 परगना व नदिया, कूचबिहार में हुई मौत -सोमवार को मतदान के दौरान हुई ¨हसा में

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 May 2018 08:36 PM (IST)Updated: Tue, 15 May 2018 08:36 PM (IST)
चुनावी हिंसा में और पांच की मौत
चुनावी हिंसा में और पांच की मौत

-उत्तर व दक्षिण 24 परगना व नदिया, कूचबिहार में हुई मौत

loksabha election banner

-सोमवार को मतदान के दौरान हुई ¨हसा में जख्मी चार लोगों हुई मौत

जेएनएन, कोलकाता: पंचायत चुनाव को लेकर हुई ¨हसा में मरने वालों की संख्या 24 पहुंच चुकी है। मंगलवार को पांच और लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार सोमवार को मतदान के दौरान हुई ¨हसा में जख्मी हो गए थे जिन्होंने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं एक पर देर रात घर में हमला किया गया जिसमें उनकी मौत हो गई। यह घटना उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नदिया और कूचबिहार की है। मरने वालों की पहचान उज्ज्वल सूर, सुनील दास, प्रणव विश्वास और सुविद अली के रूप में हुई है। उज्ज्वल और सुनील बाबरा थानांतर्गत जसुरे के रहने वाले थे, जबकि प्रणव नदिया के निवर्तमान पंचायत सदस्य थे। वहीं, सुविद कुलतली थाना क्षेत्र के चुपड़ीझड़ा ग्राम पंचायत के रानीरधल इलाके का रहने वाला था। इसी हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल भी हुई हैं। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक पहली घटना उत्तर 24 परगना के हाबरा थाना क्षेत्र के जसुरे 100/33 नंबर बूथ क्षेत्र में सोमवार की रात मतदान खत्म होने के बाद तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच संघर्ष हो गया। एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला किया गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। सभी तृणमूल समर्थक बताए जा रहे हैं। घायलों को पहले हाबरा फिर बारासात जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उज्ज्वल सूर नामक युवक की मौत हो गई। वहीं, मंगलवार की सुबह सात बजे इलाज के दौरान सुनील दास नामक व्यक्ति की भी मौत हो गई। तृणमूल ने भाजपा पर दोनों की हत्या का आरोप लगाया। हालांकि भाजपा ने सफाई दी कि मृतक अपने साथियों के साथ फर्जी वोट देने पहुंचे थे, पर लोगों ने उन्हें घेर लिया और सामूहिक पिटाई कर दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई। दूसरी घटना नदिया के दत्तोफुलिया अंतर्गत बरणबेड़िया गाव में मतदान के बाद कुछ नकाबपोश हमलावरों ने घर में घूस कर प्रणव विश्वास की धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी चीख सुन आस पास के लोग मदद को दौड़े। यह देख हमलावर बमबाजी करते हुए फरार हो गया। बाद में प्रणव को राणाघाट महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना दक्षिण 24 परगना जिले के कुतलती के रानीरधल में अज्ञात हमलावरों ने सुविद को घेर कर बुरी तरह पिटाई कर दी। रात 12.30 बजे रानीरधल से ही मृत अवस्था में पाया गया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बरामद कर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह तृणमूल समर्थक बताया जा रहा है। तृणमूल का दावा है कि भाजपा, माकपा और एसयूसीआइ ने मिल कर आविद की हत्या की है। हालांकि तीनों पार्टियों के नेताओं ने आरोप को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि सोमवार को मतदान के दौरान ही राज्यभर में हुई ¨हसा में 19 लोगों की मौत हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.